एएमयू स्टुडेंट निकला आईएस का ‘आतंकी’ एनआईए ने किया अरेस्ट

-घर की तलाशी में मिले आपत्तिजनक दस्तावेज

नई दिल्ली। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट फैजान अंसारी को एनआईए ने आईएसआईएस से कनेक्शन होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के 19 साल के एक स्टूडेंट को आतंकी समूह आईएसआईएस का सदस्य होने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी से पहले उसके झारखंड स्थित घर और उत्तर प्रदेश में किराए के आवास की तलाशी की गई थी। इसके बाद जांच एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि झारखंड के लोहरदगा जिले में फैजान अंसारी के घर और यूपी के अलीगढ़ में किराए के कमरे पर 16 और 17 जुलाई को तलाशी ली गई और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज जब्त किए गए थे। एजेंसी की ओर से कहा गया है कि अंसारी ने भारत में आईएसआईएस गतिविधियों का समर्थन करने और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए आतंकी संगठन का प्रचार-प्रसार कर अपने साथियों के साथ एक आपराधिक साजिश रची थी। प्रवक्ता ने कहा कि इस साजिश का उद्देश्य आईएसआईएस की ओर से भारत में हिंसक आतंकी हमले करना था।

युवाओं को बना रहा था आतंकी

अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला है कि अंसारी और उसके सहयोगियों ने आईएसआईएस के प्रति अपनी निष्ठा जताई थी। अंसारी भारत में आईएसआईएस के कैडर बेस को मजबूत करने के लिए धर्म परिवर्तन करने वाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के साथ ही उन्हें आतंकवादी एक्टिविटी करने के लिए उकसा रहा था। वह विदेश स्थित आईएसआईएस संचालकों के संपर्क में था, जो उसे इस संगठन में नए लड़कों को कैसे शामिल किया जाए, इसकी ट्रेनिंग दे रहे थे। प्रवक्ता ने कहा कि आईएसआईएस के अन्य सदस्यों के साथ वह हिंसक हमलों की योजना बना रहा था. इसके बाद वह विदेश में आईएसआईएस के ठिकानों पर रहने की प्लानिंग कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने 19 जुलाई को IPC और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एजेंसी अंतरराष्ट्रीय साजिश के सभी पहलुओं को उजागर करने के लिए जांच कर रही है।

000

प्रातिक्रिया दे