महाराष्ट्र-यूपी एटीएस की संयुक्त कार्रवाई
- पाकिस्तानी आकाओं को खूफिया जानकारी भेजने का आरोप
मुंबई। । आतंकवाद निरोधक दस्ते (एसटीएस) के अलग-अलग दो राज्यों की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर आईएसआई के दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है। दोनों पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को खूफिया जानकारी पहुंचा रहे थे। सैन्य प्रतिष्ठानों के साथ-साथ अन्य संवेदनशील जगह उनकी रडार पर थे। एटीएस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के जोगेश्वरी में छापामार कार्रवाई। इस दौरान टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों आईएसआई के एजेंट है। उन्होंने अपना नाम अरमान सैय्यद (62) और मोहम्मद सलमान सिद्दिकी (24) बताया। आरोप है कि सैय्यद ने सलमान को भर्ती किया था। दोनों ने आईएसआई एजेंट मोहम्मद रईस की मदद की थी।
उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाले रईस को यूपी एटीएस ने पहले ही पकड़ लिया था। रईस पाकिस्तान में अपने आकाओं को भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों सहित अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठानों और इलाकों की खूफिया जानकारी पहुंचाता था। रईस ने ही पूछताछ में जोगेश्वरी के दोनों एजेंटों की जानकारी दी, जिसके बाद एटीएस ने कार्रवाई की। सैय्यद और सिद्दीकी को कोर्ट में पेश करने के बाद यूपी एटीएस अधिकारियों को सौंप दिया गया।
999
बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, बेंगलुरु में 5 संदिग्ध गिरफ्तार
बेंगलुरु। बेंगलुरु में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। यहां पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त संदिग्धों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के नाम जुनैद, सोहेल, उमर, मुदासिर और जाहिद है। इनके पास से विस्फोटक सामग्री, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। जांच एजेंसी को संदेह है कि ये पांचों मिलकर बेंगलुरु में धमाका करने की योजना बना रहे थे। पुलिस का कहना है कि ये पांचों संदिग्ध 2017 के एक हत्याकांड मे भी शामिल थे। उन्हें बेंगलुरु सेंट्रल जेल भेजा गया था जहां वे किछ आतंकियों के संपर्क में आ गए। इसके बाद आतंकियों ने उन्हें हथियार बनाने और चलाने की ट्रेनिंग भी दी थी। सीसीबी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
—
000

