बजरंग-विनेश को ट्रायल में छूट, सड़कों पर उतरे युवा पहलवान

0 भारतीय ओलंपिक संघ के तदर्थ पैनल का फैसला अनुचित

हिसार। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों के ट्रायल से छूट दिए जाने के भारतीय ओलंपिक संघ के तदर्थ पैनल के फैसले को अनुचित करार देते हुए जूनियर विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल सहित राष्ट्रीय स्तर के कई पहलवान बुधवार को यहां विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारी पहलवान हिसार के छोटू राम चौक में एकत्रित हुए और उन्होंने प्रत्येक भार वर्ग में ट्रायल्स कराने की मांग की। इन पहलवानों में अंतिम पंघाल के अलावा बजरंग के भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाले विशाल कालीरमण के परिवार के सदस्य भी शामिल थे।

हिसार के बाबा लालदास अखाड़ा और दिल्ली के मशहूर छत्रसाल स्टेडियम के पहलवानों के अलावा आसपास के गांव के वरिष्ठ नागरिक भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। अंतिम पंघाल के पिता रामनिवास ने कहा, ‘हम यहां आईओए के तदर्थ पैनल के फैसले का विरोध करने के लिए एकत्रित हुए हैं। हम आज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और अपना प्रदर्शन जारी रखने के लिए जल्द ही फैसला करेंगे।’अंतिम पंघाल 53 किग्रा भार वर्ग में अंडर 20 विश्व चैंपियन है।

0 कोर्ट पहुंचे अंतिम और सुजीत

पहलवान अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में एशियाई खेलों के ट्रायल्स के लिए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को दी गई छूट के फैसले को चुनौती दी और साथ ही उन्होंने महाद्वीपीय टूनामेंट के लिए चयन प्रक्रिया में निष्पक्षता की मांग की। इन दोनों पहलवानों की संयुक्त याचिका प्रधान न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा के समक्ष पेश की गई जिन्होंने इस मामले की सुनवाई की तारीख गुरुवार तय की।

0 सात अगस्त को डब्लूएफआई चुनाव

भारतीय कुश्ती महासंघ के बहुप्रतीक्षित चुनाव कई बार स्थगित होने के बाद अब सात अगस्त को होंगे। डब्लूएफआई से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। डब्लूएफआई के चुनाव इससे पहले 11 जुलाई को होने थे लेकिन गौहाटी उच्च न्यायालय ने असम कुश्ती संघ की याचिका के बाद चुनावों पर रोक लगा दी थी। एडब्ल्यूए ने चुनाव प्रक्रिया में प्रतिनिधित्व के अधिकार का आग्रह किया था।

00

प्रातिक्रिया दे