- पुलिस का खुलासा
नई दिल्ली। पाकिस्तानी युवती सीमा हैदर को गिरफ्तारी का डर सता रहा था। वह अपने 4 बच्चों और प्रेमी सचिन मीणा के साथ फरार होने की फिराक में थी। नोएडा पुलिस से जुड़े सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सीमा, बिना वीजा के अवैध तरीके से भारत आई और अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही थी। इन दोनों की मुलाकात 2019 में ऑनलाइन गेम पब्जी खेलते समय हुई थी। सीमा से सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते ने पूछताछ की थी। वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीमा हैदर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार होने की योजना बनाई थी।
नोएडा पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, सीमा ने उन्हें बताया कि जब उसे भारत का वीजा नहीं मिल सका; तो वह नेपाल गई थी और फिर वहां से उसने नई दिल्ली के लिए बस ली थी। सीमा ने बताया कि वह 13 मई को अपने 4 बच्चों के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची थी, यहां सचिन इंतजार कर रहा था। वह हमें ग्रेटर नोएडा के मोहल्ला अंबेडकर नगर में एक किराए के घर में ले गया था। अवैध अप्रवासियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए सचिन मीणा ने पुलिस को बताया कि उसने सीमा को अपने पिता से मिलवाया था और उससे शादी करने के अपने इरादे के बारे में बताया था।
सीमा फरार होना चाहती थी, लेकिन…
वकील से मिलने के तुरंत बाद सीमा अपने बच्चों के साथ कहीं और चली जाना चाहती थी। उसे मालूम था कि वकील पुलिस को सूचना दे देगा और पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। सीमा ने पुलिस को बताया कि ‘हमने किराए वाला घर तुरंत खाली कर दिया था और हम दिल्ली जाना चाहते थे।हमने सचिन के पिता से पैसे उधार भी लिए थे, लेकिन पुलिस वहां पहुंच गई और हमें गिरफ्तार कर लिया गया।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                