विनेश को नाडा का नोटिस, 2 सप्ताह में देना होगा जवाब

नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने गुरुवार 13 जुलाई 2023 को दिग्गज भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को नोटिस जारी किया। विनेश फोगाट को अब 2 सप्ताह में जवाब देना होगा। विनेश को यह नोटिस बताए गए पते पर नहीं मिलने के कारण जारी किया गया है। एएनआई की खबर के मुताबिक, डोप नियंत्रण अधिकारी (डीसीओ) ने 27 जून को दिए गए पते हरियाणा के सोनीपत स्थित प्रताप कॉलोनी का दौरा किया था। हालांकि, विनेश वहां नहीं थीं। डोप नियंत्रण अधिकारी की उनसे फोन पर भी नहीं बात हो पाई थी। डोपिंग रोधी नियमों के तहत ठिकाने संबंधी आवश्यकताओं का अनुपालन करना होता है। विशेष रूप से विनेश उन पहलवानों में शामिल थीं, जिन्होंने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दिया था। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। ओलंपिक्स डॉट कॉम के अनुसार, 2018 जकार्ता एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट गुरुवार से शुरू होने वाली बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज 2023 से प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी करने वाली थीं। यह प्रतियोगिता हंगरी में 16 जुलाई 2023 को समाप्त होगी।

0000

प्रातिक्रिया दे