एक और एमएलए अजीत गुट में शामिल

पुणे। महाराष्ट्र के महाचाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार के लिए मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही हैं। भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद कल तक शरद पवार के साथ खड़े दिखने वाले नेता एक-एक कर निष्ठाएं बदल रहे हैं। इस सिलसिले में नया नाम जुड़ा है एमएलए मकरंद पाटिल का। मराठा नेता ने शरद पवार का साथ छोड़ते हुए अजित पवार के नेतृत्व में भरोसा जताया है। साथ ही पाटिल ने कहा कि उनका नाम भी दो जुलाई को शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट में शामिल था।

महाराष्ट्र के सातारा जिले में वाई विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक मकरंद पाटिल ने अजित पवार गुट के साथ जाने का फैसला लिया है। सोमवार को मकरंद ने कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले खेमे में शामिल हो गए हैं। मकरंद पाटिल ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में वित्तीय संकट से जूझ रही दो चीनी मिलों को बचाने के लिए यह कदम उठाया है। मकरंद ने साथ ही कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र वाई में पर्यटन से जुड़े मुद्दों के हल की उम्मीद के साथ वह अजित पवार खेमे में शामिल हो रहे हैं।

खास बात यह है कि मकरंद पाटिल एनसीपी के संस्थापक शरद पवार की कराड शहर की यात्रा के दौरान उनके साथ मौजूद रहे थे। इस यात्रा के एक दिन पहले अजित पवार और आठ अन्य विधायक शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हुए थे। विधायक मकरंद ने दावा किया कि उनका नाम अजित पवार सहित एनसीपी के नौ मंत्रियों की सूची में शामिल था, जिन्होंने हाल ही में शपथ ग्रहण की थी।

000

प्रातिक्रिया दे