सुखोई 30 एमकेआई विमान ने की ब्रह्मोस मिसाइल की फायरिंग, सेवा से बाहर हुए जहाज पर लगाया अचूक निशाना

भारतीय वायुसेना ने पूर्वी समुद्र तट पर सुखोई 30 एमकेआई विमान से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया। भारतीय वायुसेना ने इसकी जानकारी दी। भारतीय वायुसेना ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी समुद्री तट के निकट भारतीय नौसेना के समन्वय में मिशन शुरू किया गया था। इस दौरान सुखोई 30 एमकेआई विमान से ब्रह्मोस मिसाइल की फायरिंग की गई। भारतीय वायु सेना ने ट्वीट करके बताया कि मिशन के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल ने अपने लक्ष्य नौसेना की सेवा से बाहर किए गए एक जहाज पर सीधा प्रहार किया। भारतीय वायुसेना ने बताया कि ये परीक्षण सफल रहा।

आईएनएस दिल्ली से की गई ब्रह्मोस मिसाइल की फायरिंग
एक उन्नत मॉड्यूलर लॉन्चर से आईएनएस दिल्ली द्वारा पहली ब्रह्मोस मिसाइल की फायरिंग की गई, जो सफल रही। इस फायरिंग ने एक बार फिर फ्रंटलाइन प्लेटफॉर्म से एकीकृत नेटवर्क-केंद्रित संचालन के सत्यापन के साथ-साथ ब्रह्मोस की लंबी दूरी की स्ट्राइक क्षमता का प्रदर्शन किया।

प्रातिक्रिया दे