मैनपुर के राजापड़ाव गौरगांव हुआ पानी-पानी
नोट: इसमें एमएनपी 02 नंबर की दो फोटो हैं, वही लगाएं। एक अन्य फोटो अटैच है उसे ना लगाएं।
मैनपुर – 06 जुलाई एम.एन.पी – 02
–
मैनपुर। ओडिशा में बारिश होने से गरियाबंद के मैनपुर विकास विकासखंड के राजापड़ाव गौरगांव की नदियों में बाढ़ आ गई। बाढ़ के कारण तीन घंटे तक क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा रहा। इस दौरान मरीज को लेकर जा रही महतारी एक्सप्रेस भी फंसी रही।
विकासखंड का राजापड़ाव गौरगांव इलाका ओडिशा सीमा से लगा हुआ है। ओडिशा क्षेत्र में जमकर बारिश होने पर इसका असर मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र में देखने को मिलता है। क्षेत्र के राजापड़ाव गौरगांव इलाके की शोभा और अड़गड़ी नदी में बाढ़ आ जाने से लगभग तीन घंटे तक इस क्षेत्र के दर्जनों ग्राम का सम्पर्क मुख्यालय से टूटा रहा। हालांकि क्षेत्र में गुुरुवार को सुबह से लगभग चार-पांच घंटे बारिश हुई है।
सड़क बनी, पर नहीं बनाया पुल
राजापड़ाव से गौरगांव तक करोड़ों रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बनाई गई है। बड़े पुल का निर्माण नहीं होने से लोगों का इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
–
महतारी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक फंसी रही
महतारी एक्सप्रेस मैनपुर अस्पताल से प्रसव के बाद नवजात शिशु और माता को उनके घर ढोलसरई ले जाया जा रहा था। नदी में बाढ़ आने के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक महतारी एक्सप्रेस एक छोर में फंसी रही। पानी का बहाव कम होने के बाद घर तक मरीज को सुरक्षित छोड़ा गया।
—
इधर, कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में देश के कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर और दक्षिणी राज्य केरल के 6 जिलों में गुरुवार सुबह से जमकर बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ में गुरुवार सुबह बारिश हुई। बिहार में बीते 24 घंटों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई। राज्य की नदियां भी खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं। भारी बारिश के अलर्ट के चलते कर्नाटक के ऊडुपी और दक्षिण कन्नड़ जिले के गुरुवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। पिछले हफ्ते की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार में हुई। 29 जून से 5 जुलाई के दौरान बिहार में 134 मिमी, गुजरात में 133 मिमी और उत्तर प्रदेश में 78 मिमी बारिश हुई। वहीं, छत्तीसगढ़ में इस दौरान सिर्फ 36 मिमी बारिश हुई।
000

