बोले विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली, भारतीय मिशन पर किया गया कोई भी हमला स्वीकार नहीं।
नई दिल्ली। खालिस्तानियों द्वारा 8 जुलाई को निकाली जाने वाली किल इंडिया रैली के जरिए भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाए जाने की योजना सामने आने के बाद ब्रिटेन की सरकार ने बेहद कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा कि भारतीय मिशन पर किया गया कोई भी सीधा हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है। ऐसा होने पर कोई बख्शा नहीं जाएगा। हमने स्पष्ट कर दिया है कि भारत सरकार के उच्चायोग में कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
भारत की सख्ती का परिणाम
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से ब्रिटेन के अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में रह रहे खालिस्तानियों द्वारा 8 जुलाई को भारत विरोधी रैलियों के जरिए भारत के कूटनीतिक भवनों, उनमें कार्यरत राजदूतों को निशाना बनाए जाने की धमकी दी जा रही है। इसी को देखते हुए भारत की ये कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। भारत सरकार भी इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है और विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने भी इन सभी देशों को ये स्पष्ट कर दिया है कि जो कोई खालिस्तानियों को पनाह देगा, भारत के साथ उसके संबंध प्रभावित होंगे। ब्रिटेन की तरह ही अमेरिका में बीते दिनों सामने आई खालिस्तानियों की बढ़ती आक्रामकता और सैन फ्रांसिस्को में मौजूद भारतीय वाणिज्य दूतावास को आग लगाने की घटना की भी भारत सख्त लहजे में निंदा कर चुका है। इसकी अमेरिका के शीर्ष नेतृत्व द्वारा घोर निंदा करते हुए आपराधिक कृत्य करार दिया गया है।
—
000

