- केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने लगाया आरोप
मुंगेर (बिहार)। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पटना में 23 जून की बैठक में शामिल हुए विपक्षी नेताओं पर 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घोटालों में शामिल होने का बृहस्पतिवार को आरोप लगाया। बैठक आयोजित करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि 23 जून को पटना की बैठक में शामिल हुए विपक्षी नेता 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घोटालों में शामिल हैं…बिहार 2024 के लोकसभा चुनाव में भ्रष्ट नेताओं को करारा जवाब देगा।”केंद्रीय गृह मंत्री मुंगेर संसदीय क्षेत्र के लखीसराय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
पिछले हफ्ते पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री पहली बार बिहार पहुंचे हैं। इससे पहले शाह ने तीन माह पूर्व राज्य का दौरा किया था। पिछले साल राज्य में ‘महागठबंधन’ सरकार बनाने के लिए भाजपा का साथ छोड़ने वाले कुमार के संदर्भ में शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को धोखा देने वाले नेताओं को “दंडित” किया जाना चाहिए।
लालू को गुमराह कर रहे नीतीश
शाह ने मुख्यमंत्री की उपलब्धियों पर भी सवाल उठाया और पूछा, “नीतीश बाबू को बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया?” शाह ने आरोप लगाया, ‘‘पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि भाजपा ने पिछले नौ वर्षों में (केंद्र में एनडीए सरकार के) क्या किया है…प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के समग्र विकास के लिए बहुत कुछ किया है…नीतीश हमेशा अपने गठबंधन सहयोगियों को बदलते हैं और (राजद प्रमुख) लालू जी को गुमराह कर रहे हैं। वह भरोसेमंद नहीं है।”
20 सालों से राहुल को लांच कर रही कांग्रेस
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस पिछले 20 वर्षों से राहुल गांधी को ‘लॉन्च’ करने की कोशिश कर रही है। लेकिन वे असफल रहे… मतदाताओं को मोदी जी पर पूरा भरोसा है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में ‘महागठबंधन’ (जदयू, राजद और कांग्रेस गठबंधन) सरकार के तहत कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। —
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                