एनसीपी में सब कुछ ठीक नहीं, पोस्टर से गायब दिखे अजित पवार

  • नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग की तस्वीर से नदारद

(फोटो : पोस्टर)

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बनाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा और क्या वरिष्ठ नेता अजित पवार नाराज हैं। इस बीच दिल्ली में बुधवार (23 जून) को हुई एनसीपी की नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग के पोस्टर में भी अजित पवार की तस्वीर नहीं दिखी। एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने मीटिंग की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में जो पोस्टर दिख रहा है, उसमें एनसीपी चीफ शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले की तस्वीर है, लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार नजर नहीं आ रहे हैं।

हाल ही में एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा था कि उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) से मुक्त करके पार्टी के संगठन में कोई भूमिका दी जाए। उनका इशारा महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष पद की तरफ था। इस पर एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा था कि कोई एक व्यक्ति इस बारे में फैसला नहीं ले सकता और पार्टी के प्रमुख नेता इस संबंध में कोई निर्णय लेंगे।

अजित पवार क्यों पद छोड़ना चाहते हैं?

एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा था कि वो महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से हटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझसे कहा जाता है कि मैं सरकार पर ज्यादा हमलावर नहीं हूं. मुझे कभी एलओपी का पद नहीं चाहिए था लेकिन पार्टी के कहने पर मैं एलओपी बना।

शरद पवार ने क्या कहा था?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शरद पवार ने पुणे में सोमवार (26 जून) को कहा, “उनके (अजित) सहित पार्टी के प्रमुख नेता एक साथ बैठेंगे और इस बारे में कोई फैसला करेंगे। आज पार्टी में हर किसी की भावना संगठन में काम करने की है और उन्होंने (अजित) उसी भावना को प्रदर्शित किया है। ”

0000

प्रातिक्रिया दे