वर्ल्ड कप में15 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत-पाक, छत्तीसगढ़ में एक भी मैच नहीं

ऐसा पहली बार : पूरा विश्व कप भारत की सरजमीं पर खेला जाएगा

हरिभूमि न्यूज : नई दिल्ली।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अपना अभियान शुरू करेगी। 15 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान की टक्कर रहेगी। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को मुंबई व कोलकाता में होंगे। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

ज्ञात हो कि भारतीय टीम को पिछले दो वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली है। 2015 में ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम के खिलाफ भारत सेमीफाइनल मुकाबला हार गया था। 2019 में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। भारत ने आखिरी खिताब 2011 में घरेलू मैदान पर जीता था। उससे पहले टीम 1983 में चैंपियन बनी थी। 10 साल से भारत ने आईसीसी खिताब भी नहीं जीता है। 2013 में टीम ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। तब इंग्लैंड में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था।

इन 10 टीमों के बीच होंगे 48 मैच

विश्व कप में 10 टीमों के बीच 48 मैच खेले जाएंगे। भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ये 8 टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट के क्वालीफाई कर चुकी है। बाकी की 2 टीमों का फैसला जिम्बाब्वे में खेले जा रहे विश्व कप क्वालीफायर्स टूर्नामेंट से होगा। इस टूर्नामेंट में यूएसए, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई और जिम्बाब्वे की टीमें खेल रही हैं। विश्व कप शुरू होने में 100 दिन से भी कम समय है।

नॉकआउट स्टेज – कब हैं रिजर्व डे?

पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है। सभी तीन नॉक-आउट मैच दिन-रात के होंगे। ये मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे। इस वर्ल्ड कप के दौरान दिन में खेले जाने वाले मुकाबले स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे। टूर्नामेंट में मेजबान भारत के सभी मैच दोपहर 2.00 बजे से हैं। टूर्नामेंट में 6 मुकाबले दिन (सुबह 10:30 से शुरू) के होंगे, जबकि बाकी के मैच दिन-रात्रि (दोपहर दो बजे से) में खेले जाएंगे।

रोहित शर्मा का आया बयान….

फोटो लगाएं ……………

वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- घर में वर्ल्ड कप खेलना शानदार अनुभव होने वाला है। भारत ने यहां 12 साल पहले जीता और मैं जानता हूं कि फैंस हमारे मैदान पर उतरने का इंतजार कर रहे हैं। यह वर्ल्ड कप काफी टक्कर वाला होने जा रहा है क्योंकि टीमें पहले से ज्यादा खुलकर खेल रही हैं। रोहित ने फैंस को भरोसा दिया है कि टीम इंडिया अच्छी तैयारी के साथ टूर्नामेंट में अपना बेस्ट प्रदर्शन देगी।


999

नई दिल्ली /कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वनडे विश्व कप के लिए भारत में अपनी टीम भेजने को लेकर अभी भी आशंकित है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को यकीन है कि बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम भारत में 50 ओवरों का विश्व कप खेलेगी। आईसीसी ने मंगलवार को पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले वनडे विश्व कप का कार्यक्रम जारी किया। इसके साथ ही कुछ टीमों के खिलाफ पाकिस्तान के मैच चेन्नई और बेंगलुरू में कराने का पीसीबी का अनुरोध भी ठुकरा दिया। पीसीबी चेन्नई की टर्निंग पिच पर अफगानिस्तान से और बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया से नहीं खेलना चाहता।

सरकार से मंजूरी पर निर्भर पाक का दौरा

विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पीसीबी ने साफ तौर पर कहा कि उसका खेलना सरकार से मंजूरी मिलने पर निर्भर करता है। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘विश्व कप में हमारा खेलना और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में या सेमीफाइनल में पहुंचने पर मुंबई में खेलना सरकार से मंजूरी मिलने पर निर्भर करता है।’

पाक आखिरी बार 2016 में भारत में खेला था

वहीं आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘सभी सदस्यों को अपने देश के कानून का पालन करना है और हम उसका सम्मान करते हैं। लेकिन हमें यकीन है कि पाकिस्तानी टीम वनडे विश्व कप खेलने भारत आएगी।’ पाकिस्तान ने आखिरी बार 2016 टी20 विश्व कप में भारत में खेला था।

0000000000000000000000000000

प्रातिक्रिया दे