‘नफरत के बाजार’ को हटाकर कांग्रेस पार्टी ने लगाई ‘मोहब्बत की दुकान’

  • एनीमेटेड वीडियो जारी किया राहुल ब्रिगेड ने

नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए मंगलवार को एक एनीमेटेड वीडियो जारी किया, जिसमें राहुल गांधी को ‘सत्तारूढ़ पार्टी के नफरत के बाजार’ को हटाकर ‘मोहब्बत की दुकान’ लगाते दिखाया गया है। कांग्रेस का यह वीडियो राहुल गांधी को देश भर में भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से लोगों को एकजुट करने वाले कारक के रूप में चित्रित करता है। यह वीडियो भाजपा द्वारा एक लघु एनिमेटेड वीडियो जारी करने के महीनों बाद आया है। भाजपा ने अपने एनिमेटेड वीडियो में दिखाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के विभिन्न वर्गों की सेवा करने और भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के अपने मिशन पर आगे बढ़ रहे हैं।

1 मिनट 43 सेकंड का वीडियो

कांग्रेस ने ‘मोहब्बत की दुकान’ शीर्षक से इस वीडियो को सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक हैंडल से जारी किया। इसके बाद पार्टी के विभिन्न नेताओं ने इसे साझा किया। इस एक मिनट और 43 सेकंड की अवधि वाले वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दिखाया गया है। इसमें मुख्य विपक्षी दल ने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी समाज में खाई पैदा कर रही है और लोगों को बांट रही है।

वीडियो में मोदी-शाह भी

वीडियो में, प्रधानमंत्री मोदी का एक एनिमेटेड चरित्र लोकतंत्र, मीडिया और नौकरशाही के साथ रथ चलाते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह के एनिमेटेड चरित्र को भी दिखाया गया है, जो एक हिंदू और मुस्लिम व्यक्ति के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच राहुल गांधी प्रवेश करते हैं और दोनों समुदायों के लोगों को एकजुट करते हैं। जैसे ही गांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से लोगों को एकजुट करते हुए आगे बढ़ते हैं, पृष्ठभूमि में राज कपूर अभिनीत फिल्म ‘अनाड़ी’ का प्रतिष्ठित गीत ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’ के बदले हुए बोल बजते हैं। प्रतिष्ठित गीत की पंक्तियों को अंत में यह कहते हुए बदल दिया गया है, “सभी के वास्ते हो जिसके दिल में प्यार, गांधी उसी का नाम है।”

नड्डा को दिया जवाब

कांग्रेस ने इस वीडियो के माध्यम से दिखाया है कि ‘भाजपा द्वारा लगाए गए नफरत के बाजार’ को हटाकर राहुल गांधी ‘मोहब्बत की दुकान’ खोल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कई मौकों पर यह भी कहा कि वह ‘नफरत के बाजार’ में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोल रहे हैं।

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने हाल ही में गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान’ नारे पर पलटवार करते हुए कहा था कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कोई ‘प्यार फैलाने की दुकान’ नहीं चला रहे हैं, बल्कि उन्होंने ‘नफरत का एक मेगा शॉपिंग मॉल’ खोला है।

0

प्रातिक्रिया दे