वीडियो में कैद हुआ खौफनाक मंजर… दोस्त का रेता गला और पी गया खून

बेंगलुरु। कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी से कथित अवैध संबंध के शक में कथित तौर पर अपने ही दोस्त के साथ पहले मारपीट की, उसके बाद उसका गला रेत दिया और फिर उसका खून पी लिया। वह यहीं पर नहीं रुका। उसके इस घटनाक्रम को एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राहत की बात यह रही कि दोस्त बच गया और फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार कोलार जिले के चिंतामणी में रहने वाला विजय सब्जी और कपड़ों का छोटा मोटा कारोबार करता था। अपने माल की ढुलाई के लिए वो महेश नाम के युवक की गाड़ी किराए पर लेता था। इस दौरान महेश का विजय के घर आना जाना शुरू हुआ। कुछ समय पहले विजय को इस बात का एहसास हुआ कि उसकी पत्नी और महेश का आपस में संबंध है। विजय ने महेश को उसकी पत्नी से दूर रहने की वार्निंग भी दी थी जिसे महेश ने अनसुनी कर दिया।

मिलने के बहाने बुलाया और कर दी हत्या

गुस्साए विजय ने 19 जून को महेश को माल की ढुलाई के बहाने एक सुनसान इलाके में बुलाया। यहां विजय जॉन नाम के अपने एक रिश्तेदार को अपने साथ ले गया। यहां विजय और महेश के बीच बहस हुई, जिसके बाद विजय ने अपने पास रखे चाकू से महेश का गला काटकर उसे जख्मी कर दिया। विजय ने महेश का खून पिया। जॉन ये सब मोबाइल में रिकार्ड कर डर गया था, इसके बाद वहां से भाग गया।

000

प्रातिक्रिया दे