- दोनों देशों के शीर्ष नेताओं को दिए एक-से-बढ़कर-एक नायाब तोहफे
 - अमेरिका दौरे पर हैं भारतीय प्रधानमंत्री
 - (फोटो : )
 
वाशिंगटन। अमेरिका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने शानदार तरीके से स्वागत किया। दोनों ने ही प्रधानमंत्री को तोहफे दिए तो वहीं पीएम मोदी भी भारत से राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी के लिए बेहद खास गिफ्ट लेकर गए थे। पीएम मोदी ने बाइडेन को उम्र के साथ खास कनेक्शन वाला सहस्र चंद्र दर्शन से जुड़ा उपहार भेंट किया। दरअसल जो बाइडेन 80 साल के हो चुके हैं। पीएम मोदी ने उन्हें बताया, जब कोई शख्स 1 हजार पूर्णिमा देख लेता है तो उसे सहस्र चंद्र दर्शन कहा जाता है। मोदी ने उन्हें चंदन की लकड़ी के डिब्बे में दस चीजें दी हैं जो कि सहस्र चंद्र दर्शनम की पूजा में इस्तेमाल होती हैं। ये सारे गिफ्ट मैसूर से मंगवाए गे चंदन की लकड़ी के डिब्बे में गए हैं। अंदर 10 चांदी की छोटी डिब्बियां हैं। इसके अलावा इस मौके पर भगवान गणेश की पूजा की परंपरा होती है इसलिए गणेश की मूर्ति और दीया भी दिया है।
बाइडेन को मिले गिफ्ट
अंग्रेजी पोएट डब्लूबी यीट्स की अनुवाद पुस्तक का पहला एडिशन पंजाब का घी, राजस्थान का हाथ से बनाया हुआ 24 कैरेट हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का, 99.5 कैरेट चांदी का सिक्का, महाराष्ट्र का गुड, उत्तराखंड का चावल, तमिलनाडु का तिल, पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मिती चांदी का नारियल, गुजरात का नमक –
अमेरिका की प्रथम महिला को ग्रीन डायमंड गिफ्ट
पीएम मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन को लैब में विकसित 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड उपहार में दिया। यह हीरा पृथ्वी से निकाले गए हीरों के रासायनिक और ऑप्टिकल गुणों को दर्शाता है और पर्यावरण के अनुकूल भी है। यह भारत की 75 वर्षों की स्वतंत्रता और टिकाऊ अंतरराष्ट्रीय संबंधों का प्रतीक है।
पीएम मोदी मिले उपहार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने आधिकारिक उपहार के हिस्से के रूप में पीएम मोदी को 20वीं सदी की शुरुआत की एक हस्तनिर्मित और प्राचीन अमेरिकी बुक गैली भेंट की. राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी को एक विंटेज अमेरिकी कैमरा भी उपहार में दिया, जिसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रतिकृति प्रिंट और अमेरिकी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की एक हार्डकवर बुक भी थी। जिल बाइडेन ने पीएम मोदी को ‘कलेक्टेड पोयम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट: द व्हाइट हाउस’ की हस्ताक्षरित और प्रथम संस्करण प्रति उपहार में दी।
–
00000

