छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में फिटनेस टेस्ट में 35 स्कूल बसें फेल हो गईं। जांच में इन बसों में कई खराबियां मिली हैं। इसके बाद कमियों को दूर कर फिर से 23 जून को फिटनेस कराने के लिए कहा है। इसके अलावा बसों के चालकों और हेल्परों का भी स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण किया गया। शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले कराए गए कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों की बसों के फिटनेस टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। यह फिटनेस टेस्ट जिला परिवहन विभाग-यातायात विभाग और स्वास्थ्य विभाग मिलकर कर रहा है।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने हाल ही मे जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परिवहन विभाग की संयुक्त बैठक लेकर नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए थे। जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने बताया कि परिवहन विभाग व यातायात विभाग की ओर से पीजी कॉलेज में शिविर लगाया गया। इसमें स्कूल बसों की फिटनेस जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी चालकों और हेल्परों के स्वास्थ्य की जांच की। परिवहन विभाग की इस जांच में 35 बसों के फिटनेस में कमी मिली है।
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार, स्कूल बसों की फिटनेस की जांच और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वाहन चालकों का परीक्षण किया गया। परिवहन विभाग ने 130 स्कूल बसों की जांच की, आमें 95 बस पूरी तरह से फिट मिली हैं। इनके अलावा अन्य बसें जो पिछले दिवस में नहीं पहुंच पाईं, उनके स्कूल प्रबंधन को 23 जून को अंतिम दिन दिया गया है। बगैर फिटनेस जांच और दस्तावेज पूर्ण करे वाहन संचालित करने पर कार्रवाई होगी।
000

