-अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने नहीं बढ़ाया किराया
- 1 जुलाई से बाबा बर्फानी की शुरू हो रही है यात्रा
- अब तक ढाई लाख श्रद्धालु करवा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
(फोटो : अमरनाथ)
नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा 2023 के लिए हेलिकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग सेवा गुरुवार से शुरू की गई है। यह सेवा श्रीनगर , बालटाल और पहलगाम से मिलेगी। इस सेवा के शुरू होने से बुजुर्ग लोगों को विशेष तौर पर राहत मिलेगी। इसके अलावा जिनके पास समय कम है वह भी इसका लाभ उठा सकते हैं। हालांकि इस बार देरी से ऑनलाइन हेलिकॉप्टर बुकिंग सेवा शुरू हो रही है। इस बार राहत यह है कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने हेलिकॉप्टर टिकट की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, पिछले साल की दर्रों पर ही टिकट मिलेगी। बोर्ड से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अब तक ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु अग्रिम पंजीकरण करवा चुके हैं। हेलिकॉप्टर की बुकिंग मान्यता प्राप्त एजेंटों और अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से होगी।
5600 रुपये प्रति व्यक्ति किराया
बोर्ड के अनुसार, बालटाल रूट के लिए ग्लोबल वैक्ट्रा हेलिक्रॉप लिमिटेड व एरो एयरक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड की सेवाएं ली जा रही हैं। इसमें एक तरफ से प्रत्येक यात्री से 2800 रुपये और दोनों तरफ के लिए 5600 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लिया जाएगा। इसी तरह पहलगाम रूट के लिए हेरिटेड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की सेवाएं ली जा रही हैं। इसमें एक तरफ के लिए एक यात्री से 4200 रुपये और दोनों तरफ के लिए 8400 किराया लिया जाएगा। इसके अलावा श्रीनगर से पवित्र गुफा के लिए आपरेटर एमएस पवन हंस लिमिटेड की सेवाएं ली जाएंगी। इसमें श्रीनगर-पहलगाम-श्रीनगर रूट के लिए 10800 और श्रीनगर-नीलग्रथ-श्रीनगर रूट के लिए 11700 रुपये किराया लिया जाएगा।
एक जुलाई से शुरू होगी सालाना यात्रा
मालूम हो कि इस बार अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है। पहली बार 62 दिन की इस यात्रा में रिकार्ड श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। लखनपुर से कश्मीर तक यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
–
सीआरपीएफ कर्मियों के अलावा डॉग स्क्वॉड को भी किया तैनात
यात्रा से पहले उधमपुर जिले के विभिन्न हिस्सों में सीआरपीएफ की 137 बटालियन ने डॉग स्क्वॉड को तैनात कर दिया है। कमांडेंट रमेश कुमार ने कहा कि तीर्थयात्री बिना किसी डर से बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए आएं। हम सुरक्षा के लिए तैनात हैं। जवानों की चप्पे-चप्पे पर नजर है। डॉग स्क्वॉड अलग से यात्रियों की सुरक्षा में तैनात रहेगी। बता दें कि बाहर के राज्यों के लोगों में हमेशा कश्मीर आने पर सुरक्षा को लेकर भय बना रहता है।
स्टेशन पर श्रद्धालुओं को मिलेगा आरएफआइडी कार्ड
जम्मू रेलवे स्टेशन निदेशक प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर बाबा बर्फानी के भक्तों को यात्रा व ट्रेनों से जुड़ी हर जरूरी जानकारी मिले, इसके लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा। वहीं स्टेशन पर ही आरएफआइडी कार्ड दिए जाएंगे। इसके लिए जम्मू स्टेशन पर आठ काउंटर जबकि उधमपुर में कुछ सेंटर को स्थापित किए जाएगा।
999
साल भर के दो बच्चे बने जगन्नाथ मंदिर के सेवक, सालाना मिलेंगे 2 लाख रुपए
पुरी। ओडिशा में महज 10 महीने और 1 साल की उम्र वाले दो बच्चे जगन्नाथ मंदिर के सेवकों में शामिल हो गए हैं। इतना ही नहीं दोनों बच्चों को हार साल क्रमश: 1 लाख रुपये और 2 लाख रुपये मेहनताना भी मिलेगा। अब खास बात है कि भले ही रथ यात्रा से महज 15 दिन पहले ही बच्चों को मंदिर व्यवस्था में शामिल किया गया है, लेकिन वे 18 साल की आयु के बाद ही मंदिर में सेवाएं दे सकेंगे। 10 माह के बालदेव दशमोहपात्रा, 1 साल के एकांशु दशमोहापात्रा को बुधवार को औपचारिक रूप से पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर का सेवक बना दिया गया है। इन दो बच्चों के अलावा 1 साल के एक और बच्चे का नाम भी इस सूची में शामिल हुआ है। ये बच्चे रथ यात्रा के दौरान सबसे अहम रस्में निभाने वाले सेवकों दैतापति निजोग से आते हैं।
000

