कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल- पीएम मोदी के पिता भी आ जाएं तो…

-मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान

(फोटो : अरूण यादव)

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राज्य में राजनीतिक घमासान बढ़ गई है। बुधवार को कांग्रेस नेता ने चैलेंज देते हुए पीएम मोदी के पिता पर भी टिप्पणी कर दी। बुधवार को एमपी कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने विवादित बयान देते हुए कहा कि मोदी जी के पिता भी आना चाहें तो आ जाएं उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चैलेंज देने के लहजे में अरुण यादव ने कहा कि मोदी राज्य में आ ही रहे हैं, नड्डा जी आ ही रहे हैं, मोदी जी के पिता भी आना चाहें तो आ जाएं उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। चैलेंज देते हुए अरुण यादव ने कहा की एमपी में कांग्रेस के बदलाव की बयार है।बता दें, पीएम मोदी के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। कांग्रेस नेता द्वारा की गई इस टिप्पणी पर अभी तक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से क्या रिएक्शन आता है। ऐसे में चुनावों में शुरू होने वाली बयानबाजी का स्तर कहां तक जाएगा यह देखने वाली बात होगी।

तीन राज्यों में होने हैं चुनाव

बता दें कि साल के अंत में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही दो और राज्यों में भी चुनाव होने हैं। एमपी के अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। इन तीन राज्यों में से दो राज्यों, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, जबकि एमपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।

000

प्रातिक्रिया दे