‘मोदी जी गालियों की लिस्ट से ज्यादा लंबी है घोटालों की लिस्ट’

-जबलपुर में चुनावी शंखनाद करते हुए प्रियंका ने किया वार

जबलपुर। मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद करने के लिए प्रियंका गांधी सोमवार को जबलपुर पहुंची और राज्य की जनता को साधने में जुट गईं। इसी क्रम में उन्होंने आम सभा को संबोधित बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ‘पीएम मोदी को दी गई गालियों से लंबी तो एमपी बीजेपी सरकार के घोटालों की लिस्ट है। तकरीबन हर महीने एक घोटाला हो ही रहा है। ‘ वहीं, कांग्रेस महासचिव ने यह भी आरोप लगाया कि बीते 3 साल में शिवराज सरकार केवल 21 सरकारी नौकरियां ही दे सकी है। मालूम हो, कर्नाटक चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस नेता उन्हें गालियां दे रहे हैं। अपशब्द गिनाते हुए उन्होंने कहा था कि अब कांग्रेसी उन्हें 91 बार गालियां दे चुके हैं। आज जबलपुर में प्रियंका गांधी ने इसी बयान को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है।

गौरीघाट में किया नर्मदा पूजन

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर के गौरीघाट में नर्मदा पूजन किया। ब्राह्मणों ने प्रियंका गांधी की नर्मदा पूजा और आरती संपन्न कराई। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा समेत कई सीनियर नेता मौजूद रहे। जब प्रियंका गांधी नर्मदा की आरती कर रही थीं, उसी दौरान बजरंगबली की वेषभूषा में मौजूद शख्स ने भी नर्मदा आरती की और इस पूरे कार्यक्रम के दौरान गदा उठाए हुए बजरंगवली बना शख्स आकर्षण का केंद्र रहा।

प्रियंका ने किए वादे

1- हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे

2- गैस का सिलिंडर 1000 नहीं 500 रुपये का मिलेगा

3- 100 यूनिट बिजली सबके लिए माफ होगी

4- 200 यूनिट बिजली बिल का हाफ होगा

5- सरकार बनी तो एमपी में पुरानी पेंशन लागू करेंगे

6- किसानों का कर्ज माफ करेंगे

000

प्रातिक्रिया दे