- वेल्लूर, तमिलनाडु की चुनावी सभा में बोले गृहमंत्री शाह
वेलूर (तमिलनाडु)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वंशवाद की राजनीति और कथित भ्रष्टाचार को लेकर रविवार को कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को ‘‘2जी, 3जी, 4जी” पार्टियां करार देते हुए कहा कि तमिलनाडु में इन्हें उखाड़ फेंकने तथा ‘‘धरती पुत्र” को सत्ता देने का समय आ गया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का विरोध करने के लिए दोनों दलों पर निशाना साधा और भारत के साथ कश्मीर को एकीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस और द्रमुक 2जी, 3जी, 4जी पार्टियां हैं। मैं 2जी (स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले) की बात नहीं कर रहा हूं। 2जी का मतलब दो पीढ़ी, 3जी का मतलब तीन पीढ़ी और 4जी का मतलब चार पीढ़ी हैं।”
शाह ने दोनों दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मारन परिवार (द्रमुक का) दो पीढ़ियों से भ्रष्टाचार कर रहा है। करुणानिधि परिवार तीन पीढ़ियों से भ्रष्टाचार कर रहा है। गांधी परिवार 4जी है। राहुल गांधी चौथी पीढ़ी हैं और चार पीढ़ियों से वे सत्ता का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि ‘‘2जी, 3जी, 4जी को बाहर कर दिया जाए और तमिलनाडु की सत्ता धरती पुत्र को दी जाए।” शाह ने उपस्थित लोगों से पूछा कि अनुच्छेद 370 को हटाया जाना चाहिए था या नहीं, और ‘‘कश्मीर हमारा है या नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और द्रमुक, दोनों ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद को रद्द करने का विरोध किया था। शाह ने कहा, ‘‘ये दोनों दल कांग्रेस और द्रमुक निरस्त करने के खिलाफ थे। पांच अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया और कश्मीर को भारत के साथ एकीकृत कर दिया।” इससे पहले, शाह ने चेन्नई में भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई सहित पार्टी के नेताओं की एक बैठक में भाग लिया।
999
–
20 सांसद चुनकर पीएम मोदी से कहें धन्यवाद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने हाल ही में देश की नई संसद भवन का लोकार्पण किया है, जिसमें तमिलनाडु के चोल साम्राज्य के सेंगोल को स्थापित किया गया। 2024 के लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों के साथ फिर मोदी सरकार बनेगी। मैं आपसे विनती करता हूं कि संसद में सेंगोल स्थापित करने के लिए एनडीए के 20 साथी मोदीजी को धन्यवाद कहने के लिए संसद में भेज दीजिए।
–
तमिल प्रधानमंत्री बनाए जाने की पैरवी
चेन्नई। शाह ने भविष्य में एक तमिल को प्रधानमंत्री बनाये जाने की रविवार को पैरवी की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने यहां अपने दौरे के दौरान प्रदेश पार्टी पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। पार्टी सूत्रों के अनुसार शाह ने कहा कि ऐसा अवसर पूर्व में दो बार गंवाया जा चुका है। सूत्रों ने कहा कि शाह ने कथित तौर पर इसके लिए सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) को दोषी ठहराया। शाह ने भाजपा पदाधिकारियों से 2024 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु से 20 से अधिक सीटें जीतने की दिशा में काम करने और इस उद्देश्य के लिए बूथ समितियों को मजबूत करने का भी आह्वान किया।
–
–
000

