सेविला को हराकर मैड्रिड स्पेनिश लीग खिताब के करीब

मैड्रिड, 18 अप्रैल (एपी) दूसरे हाफ के स्टॉपेज टाइम में करीम बेंजीमा के गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने सेविला को 3 . 2 से हराकर तीन सत्र में दूसरी बार स्पेनिश लीग खिताब की ओर कदम रख दिया है । मैड्रिड ने पहले हाफ में चार मिनट के भीतर दो गोल गंवाये लेकिन दूसरे हाफ में वापसी करते हुए जीत दर्ज की । अब उसके पास 15 अंक की बढत हो गई है जबकि छह दौर बाकी हैं । मैड्रिड को बार्सीलोना से चुनौती मिल सकती है जिसके दो मैच बाकी हैं । तीसरे स्थान पर सेविला है जिसका अपराजेय अभियान खत्म हो गया । बेंजीमा का यह दस मैचों में 15वां गोल था ।


प्रातिक्रिया दे