कोल्हापुर में एसआरपीएफ की 4 कंपनी तैनात, काबू में हालात

-टीपू-औरंगजेब को लेकर विवाद के बाद भड़की थी हिंसा

कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। गुरुवार को शहर में अधिकतर दुकानें खुली देखी गईं। वहीं लोग रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदते नजर आए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार दोपहर से स्थिति में सुधार हुआ है। शहर में हर जगह पुलिस तैनात है। वहीं, हिंसा को लेकर अब तक कम से कम 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब हैं, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 6 जून को कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब के समर्थन में पोस्ट किया था। दूसरे दिन कुछ स्थानीय लोगों ने टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया स्टेटस में लगाया। इसके बाद आसपास के इलाकों के राजनीतिक और सामाजिक संगठन बुधवार को प्रदर्शन करने के लिए उतर आए। इस प्रदर्शन के दौरान किसी ने भीड़ पर पथराव कर दिया। इससे स्थिति बिगड़ गई और इलाके में हिंसा फैल गई थी।

धारा 144 लागू

बता दें, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस एक्शन जारी है, जहां पर पुलिस ने कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनमें से 2 नाबालिग हैं। हाल की हुई घटना को लेकर कोई अफवाह नहीं फैल पाए इसके लिए प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट बैन कर दिया है और धारा 144 भी लागू कर दी है। इसके अलावा, कोल्हापुर पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पांच मामले दर्ज किए हैं। इनमें से दो मामलों में किशोर समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

0000

प्रातिक्रिया दे