-तमिलनाडु में मंदिर किया गया सील
चेन्नई। तमिलनाडु में एक हिंदू मंदिर में अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा प्रवेश को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। जिसके बाद राजस्व अधिकारियों ने बुधवार को एहतियात बरतते हुए हिंदू मंदिर को सील कर दिया है। ये मामला विल्लुपुरम जिले के मेलपाथी गांव स्थित श्री धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर का है। यहां दो समुदायों के बीच अस्पृश्यता को लेकर बढ़े विवाद के बाद यह कदम उठाया गया है। राजस्व अधिकारियों ने मंदिर के बाहर एक नोटिस भी लगाया है। मंदिर के बाहर लगाए गए नोटिस में साफ लिखा गया है कि पूजा को लेकर दो वर्गों के बीच की विवाद के कारण गांव में असाधारण स्थिति बनी हुई है। इससे कानून और व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है। इस स्थिति को देखते हुए, एक निष्कर्ष प्राप्त होने तक, मंदिर के अंदर दोनों वर्गों को जाने की अनुमति नहीं है।
बुलाई गई शांति वार्ता
राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अस्पृश्यता को लेकर गांव में सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने मामले को सुलझाने के लिए दोनों वर्गों के बीच शांति वार्ता बुलाई थी। हालांकि, वार्ता विफल रही क्योंकि दोनों पक्षों में से एक समुदाय ने अपने रुख से हटने से इनकार कर दिया। इसके बाद विल्लुपुरम राजस्व विभागीय अधिकारी (आरडीओ) एस रविचंद्रन ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 145 (1) के तहत मंदिर को सील करने का आदेश दिया था।
00

