जयशंकर ने कहा- भुट्टो आतंकी इंडस्ट्री के प्रवक्ता, यहां दोगली बात न करें

फोटो जयशंकर के नाम से सिंगल ….

नई दिल्ली। भारत ने शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंक के पीड़ित और साजिशकर्ता एक साथ बैठकर बातचीत नहीं कर सकते। गोवा में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया। उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को आतंकी देश का प्रवक्ता कहा। उन्होंने कहा कि भुट्टो को यहां आकर इस तरह की दोगली बातें करने की जरूरत नहीं है। आतंकवाद को लेकर हम सभी में गुस्सा है। पाकिस्तान की विश्वसनीयता उसके घटते विदेशी मुद्रा भंडार की तुलना में कहीं ज्यादा तेजी से घट रही है। उन्होंने कहा कि आतंक के पीड़ित और साजिशकर्ता एक साथ बैठकर बातचीत नहीं कर सकते। जयशंकर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि एससीओ बैठक में बिलावल के साथ विदेश मंत्री के तौर पर बर्ताव किया गया। वह आतंकी इंडस्ट्री के प्रवक्ता हैं। पाकिस्तान की किसी भी बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

इस सवाल पर कि बिलावल भुट्टो आतंकवाद पर भारत के साथ मिलकर काम करने की बात कह रहे हैं। जयशंकर ने कहा कि एससीओ के सदस्य देश के विदेश मंत्री के तौर पर बिलावल के साथ सही बर्ताव किया गया लेकिन वह आतंकवाद की इंडस्ट्री के प्रवक्ता हैं।

प्रातिक्रिया दे