कोहली-गंभीर मैदान पर भिड़े, दोनों पर लगा जुर्माना

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर के बीच जमकर बहस हो गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए दोनों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। दोनों की जहां शत-प्रतिशत फीस काट ली वहीं लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर भी जुर्माना लगाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली को जुर्माने के तौर पर 1.07 करोड़ रुपये देने होंगे। गंभीर को 25 लाख रुपये तथा नवीन को जुर्माने के तौर पर 1.79 लाख रुपये देने होंगे।

क्या है पूरा मामला?

मैच के दौरान जब लखनऊ के गेंदबाज नवीन बल्लेबाजी करने आए तो कोहली से उनकी काफी कहा-सुनी हुई। इसके बाद जब मैच खत्म हुआ तो गंभीर से भी कोहली भिड़ गए। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा। क्रिकेट बोर्ड ने कोहली व गंभीर पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। नवीन पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है।

पहले भी हो चुकी है दोनों में बहस

ये पहली बार नहीं है जब कोहली और गंभीर के बीच बहस देखने को मिली है। चिन्नस्वामी स्टेडियम में इसके पहले लखनऊ का जब मुकाबला हुआ था, उस मुकाबले में लखनऊ को जीत मिली थी। मैच के बाद गंभीर काफी गुस्से में लगे थे।

0000

प्रातिक्रिया दे