-‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत भारत सरकार चला रही अभियान
अहमदाबाद। हिंसाग्रस्त सूडान से नागरिकों को वापस लाने के भारत के अभियान ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत 231 भारतीय मंगलवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे। इनमें गुजरात के 208 लोग शामिल हैं। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इन लोगों का स्वागत किया। सांघवी ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विशेष विमान से आए 231 भारतीयों में 208 गुजरात के, 13 पंजाब के और 10 लोग राजस्थान के हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को हवाई अड्डे से उनके गंतव्य तक भेजने के लिए राज्य सरकार ने व्यवस्था की है। मंत्री के अनुसार, सूडान में बस चुके गुजरात के कम से कम 360 निवासी ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत लौट आए हैं। सांघवी ने कहा, ‘‘ राजकोट के निवासियों को हवाई अड्डे से पांच वॉल्वो बसों के जरिए उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। सूडान से लौट रहे 10 बुजुर्ग लोगों की चिकित्सकीय जांच के लिए चिकित्सा दलों को तैनात किया गया है। आव्रजन प्रक्रिया को तेज बनाने के लिए हवाई अड्डे पर 15 काउंटर बनाए गए हैं।” भारत लौटने पर इन लोगों ने राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
सूडान में कारोबार करने वाले राजकोट के एक निवासी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘‘ सूडान में हालात बदतर हो रहे हैं और हम डरे हुए थे। हमें रोज बम धमाकों की आवाजें सुनाई देती थी। सूडानी सैनिक और विद्रोही आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचा रहे थे लेकिन जेल से भागे कैदी घरों और दुकानों में लूटपाट कर रहे हैं। स्थिति में सुधार होने तक वापस लौटने के सिवाय हमारे पास और कोई रास्ता नहीं था।” गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत भारत, खार्तूम में संषर्घ प्रभावित क्षेत्रों तथा पोर्ट सूडान में फंसे अपने नागरिकों को बसों के जरिए निकल रहा है और इसके बाद उन्हें वायु सेना के विमानों तथा नौसेना के जहाजों से सऊदी अरब के जेद्दा शहर ले जाया जा रहा है। जेद्दा से भारतीय नागरिकों को भारतीय वायु सेना के अथवा अन्य विमानों के जरिए स्वदेश लाया जा रहा है।
000–

