काहिरा। सूडान की सेना और उसके प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक बल में जारी संघर्ष के बीच लोगों का मिस्र के साथ लगी सूडान की उत्तरी सीमाओं से निकलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को राजधानी खार्तूम में विस्फोट और गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं। कई सूडानी नागरिक और विदेशी नागरिक देश के मुख्य बंदरगाह पोर्ट सूडान पहुंचे और उन हजारों लोगों में शामिल हो गये जो हिंसाग्रस्त देश से बाहर निकलने के लिए कई दिनों से प्रतीक्षा कर रहे हैं। अन्य लोगों को खचाखच भरी बसों और ट्रकों से सूडान के उत्तरी पड़ोसी देश मिस्र में ले जाया गया है। खार्तूम निवासी अब्दुल्ला अल-फतह ने कहा, ‘‘राजधानी के ज्यादातर क्षेत्र खाली हो गये हैं। हमारी गली के सभी निवासी यहां से चले गये हैं।” निवासियों का कहना है कि खार्तूम में लड़ाई तीसरे सप्ताह भी जारी है। उन्होंने कहा कि रिहायशी इलाकों में भीषण झड़पें हो रही हैं। जनरल अब्देल फतह बुरहान नीत सेना और जनरल मोहम्मद हमदान दागलो नीत अर्द्धसैनिक बल के बीच 15 अप्रैल से संघर्ष जारी है। सूडान की सेना और उसके प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक बल ने रविवार को कहा था कि वे मानवीय संघर्ष-विराम अगले 72 घंटे के लिए बढ़ाएंगे। सूडानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक नागरिकों और लड़ाकों सहित लगभग 530 लोग मारे गये हैं, जबकि 4,500 अन्य घायल हुए हैं।
—
000

