‘कर्नाटक में जीत कांग्रेस के लिए सुपर बूस्टर डोज’

बेंगलुरू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि कर्नाटक चुनाव में जीत कांग्रेस के लिए ‘सुपर बूस्टर डोज’ बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने पार्टी को संगठनात्मक रूप से पुनर्जीवित किया है। कांग्रेस महासचिव (प्रभारी संचार) ने कहा कि 2024 के आम चुनाव में अभी समय है, लेकिन कर्नाटक के नतीजे इस साल के आखिर में होने वाले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के विधानसभा चुनावों को निश्चित रूप से प्रभावित करेंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में लगे जयराम रमेश ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत उसके लिए सुपर बूस्टर डोज साबित होगी। इससे तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम में होने वाले चुनावों में कांग्रेस मजबूत होगी।

00

प्रातिक्रिया दे