-काला हिरण मामले में सलमान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
(
नई दिल्ली। सलमान खान ने पहली बार काला हिरण के शिकार मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। सलमान खान से एक इंटरव्यू में इसके बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने कहा कि उन्हें भारतीय न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और कहा कि जो भी निर्णय किया जाएगा, उसे वह स्वीकार करेंगे। सलमान ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा, ‘मैं नहीं जानता कि यह क्या है। मैं वाकई में नहीं जानता। हमारी न्यायपालिका सक्षम है। वे निर्णय करेंगे। हमारे जज फैसला करेंगे। कैसा भी निर्णय होता है, मैं उसे स्वीकार करूंगा। ’ बता दें कि सलमान खान पर चिंकारा का अवैध शिकार करने का आरोप है। यह घटना तब की है, जब वे राजस्थान में अपनी फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए पहुंचे थे। एक्टर को उस साल गिरफ्तार कर लिया गया था, पर बाद में उन्हें जमानत दे दी गई।
सलमान के खिलाफ है बिश्नोई समाज
सलमान के खिलाफ बिश्नोई समाज के सदस्यों ने केस दर्ज कराया था। बिश्नोई समाज मानता है कि काला हिरण उनके आध्यात्मिक गुरु भगवान जंभेश्वर के अवतार हैं। राजस्थान हाई कोर्ट ने जुलाई 2016 में सलमान खान को इस मामले में रिहा कर दिया था। उच्च न्यायालय ने कहा था कि सलमान खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, हालांकि बाद में राजस्थान सरकार ने हाई कोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की।
‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे सलमान खान
काम की बात करें, तो 57 साल के सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे, जो 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है। भाईजान अगली बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे, जिसे इसी साल नवंबर में रिलीज करने की योजना है। इसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है, जिसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी का भी अहम रोल है।
000000000

