गर्मी में बदला मौसम, अभी पांच दिन और बरसेंगे बादल, ओले भी गिरेंगे

— छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का कहर

— पहाड़ी राज्यों में आंधी-तूफान और भारी बर्फबारी की चेतावनी

गर्मी में बारिश की बूंदे बरस रही हैं। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार के कई इलाकों में रविवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई। कहीं-कहीं ओले भी गिरे। इस बीच, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तक उत्तर और दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। उत्तराखंड सहित पहाड़ी राज्यों में आंधी-तूफान और भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।

नई दिल्ली। उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। यूपी, उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आने वाले दिनों में बारिश के जारी रहने की ही संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि ज्यादातर जगह अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहेगी। उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो अगले पांच दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी तूफान, तेज हवाएं चलने वाली हैं। इसके अलावा, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का भी अलर्ट है। वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश देखने को मिलेगी। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल से दो मई के बीच ओले गिरेंगे। उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में भी एक और दो मई को ओले गिरने का अलर्ट है। वहीं, राजस्थान में 30 अप्रैल और तीन मई को ओले गिर सकते हैं। जम्मू डिविजन में दो मई, हिमाचल प्रदेश में एक और दो मई को भारी बारिश होने वाली है। पश्चिमी राजस्थान में तीन और चार मई को धूल भरी आंधी चलेगी।

छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में ओले गिरेंगे। पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की भी संभावना है। दक्षिण भारत की बात करें तो केरल में 30 अप्रैल, रायलसीमा, तमिलनाडु में एक मई को बहुत भारी बारिश होगी। नॉर्थ इंटीरियर कर्रनाटक में 30 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, दक्षिण इंटीरियर कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में 30 अप्रैल से दो मई के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, केरल और तमिलनाडु में भी अगले चार दिनों तक बारिश होगी।

इसलिए हो रही बारिश

मौसम विभाग के अनुसार ईरान और इराक से चलकर पाकिस्तान पहुंचा नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसके चलते रविवार से कई राज्यों में बारिश हो रही है। गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात के लिए चेतावनी जारी की गई है। अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश का अनुमान जताया जा रहा है।

पूर्वी भारत में हल्की बारिश

पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों तक विभिन्न राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। ओडिशा और बिहार में 30 अप्रैल को ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। झारखंड और पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 30 अप्रैल और एक मई को ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 30 अप्रैल से दो मई के बीच भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। ओडिशा में 30 अप्रैल को भारी बारिश होगी।

बारिश-बर्फबारी ने रोकी चारधाम यात्रा

खराब मौसम के कारण रविवार को श्रीनगर में चारधाम यात्रा रोक दी गई है। पुलिस ने बताया कि केदारनाथ और बद्रीनाथ में खराब मौसम के कारण एहतियात के तौर पर यात्रा रोकी गई है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने शनिवार को चारधाम यात्रा के दौरान बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर निर्देश जारी किए और अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कुमार ने निर्देश दिया कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों को ऋषिकेश से यात्रा मार्गों पर बनी सभी चौकियों पर मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी दी जाए।

श्रीनगर में ठहरने के पुख्ता इंतजाम

श्रीनगर में ठहरने के पुख्ता इंतजाम हैं। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। यात्रियों से मौसम साफ होने पर अपनी यात्रा जारी रखने की अपील की जा रही है। चारधाम यात्रा के दौरान बारिश और बर्फबारी के मौसम के अलर्ट और नरेंद्र नगर में प्रस्तावित जी-20 बैठक की सुरक्षा को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने शनिवार को ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए स्थिति की समीक्षा की और संबंधित जिला प्रभारियों को निर्देश जारी किए थे।

000

प्रातिक्रिया दे