कोच्चि। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जब से एक इंटरव्यू में पुलवामा हमले को पीएम मोदी से जोड़ा है, तब से देश की विपक्षी पार्टियां भाजपा और प्रधानमंत्री पर निशाना साध रही हैं। सत्तारूढ़ माकपा की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) ने पीएम मोदी के केरल दौरे का विरोध किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव, एम वी गोविंदन ने कोल्लम में कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी को पुलवामा हमले के पीछे की साजिश का जवाब देना चाहिए। पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पुलवामा हमले पर मलिक के चौंकाने वाले खुलासे का जवाब देना चाहिए जिसमें 40 सैनिकों की जान चली गई थी। गौरतलब है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने कोच्चि में सोमवार को रोड शो भी किया है।
000

