कोच्चि में बोले पीएम मोदी… दो पार्टियों के बीच पिस रहा केरल

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे। पीएम कोच्चि में आईएनएस गरुड़ नौसेना हवाई स्टेशन पर उतरे। प्रधानमंत्री ने केरल में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान मोदी ने कोच्चि में रोड शो के दौरान पैदल मार्च किया। पीएम का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्स्थित रहे। सड़क किनारे खड़े लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। पीएम ने भी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद युवाम कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए। केरल दो पार्टियों कांग्रेस और सीपीआईएम के बीच पिस रहा है। यह दोनों ही पार्टियां हिंसा और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने केरल के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि इन दोनों विचारधाराओं को हराने के लिए उन्हें बहुत मेनहत करने की जरूरत है। मोदी ने कहा कि आज जब भारत बड़ी वैश्विक जिम्मेदारियां निभा रहा है। तब देश और केरल का युवा इस विकास यात्रा को अपना नेतृत्व देने के लिए आगे आया है। उन्होंने कहा कि कोई भी मिशन तब वाइब्रेंट बनता है जबकि उसमें युवाओं की एनर्जी लगती है।

लेफ्ट और कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने केरल में लेफ्ट पार्टी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा कि दो विचारधाराओं की वजह से केरल का बहुत नुकसान हो रहा है। राज्य में सत्ताधारी सीपीआईएम पार्टी और कांग्रेस दोनों ने हर सेक्टर पर घोटाले किए हैं। एक पार्टी सीपीआईएम के लिए सबसे ऊपर विचारधारा है, वहीं दूसरी पार्टी कांग्रेस के लिए परिवार सबसे ऊपर है। मोदी ने कहा कि केरल का विकास भाजपा बेहतर ढंग से करेगी।

केरल की भव्यता देख आती है ऊर्जा

केरल की जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह जब भी केरल आते हैं तो उनकी ऊर्जा यहां की भव्यता और सुंदरता देखकर बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि केरल में युवा फिर से अपनी जिम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार हुआ है। मोदी ने 21वीं सदी को भारत की सदी बताया। अब देश के नागरिक स्टार्ट अप और डिजिटल इंडिया की बातें करते हैं।

आदि शंकराचार्य व नारायण गुरु भी केरल से

पीएम ने कहा कि हमें याद रखना है जब भारत की परंपराओं और ज्ञान के पुनरुदय की जरूरत पड़ी तो केरल से आदि शंकराचार्य निकले। जब विकृतियों के खिलाफ समाज को जागरूक करने की जरूरत हुई तो केरल से नारायण गुरू जैसे सुधारक आए। आज हमारा देश अमृतकाल की यात्रा शुरू कर रहा है। युवम के जरिए केरल के युवाओं का यह संकल्प बहुत अहम है। मैं आप सभी को इस भव्य आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

00

प्रातिक्रिया दे