दो बोगियां खाक, बड़ा हादसा टला
भोपाल। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। रविवार सुबह डेमू ट्रेन की दो बोगियों में अचानक आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसा रतलाम से 30 किलोमीटर दूर प्रीतमनगर के पास हुआ है। यह ट्रेन रतलाम से सुबह 6. 30 बजे इंदौर जाने के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद करीब 10 किमी तक ट्रेन चलती रही। यात्रियों ने ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग लगने की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस घटना के कारण ट्रेन लेट भी हो गई।
ड्राइविंग मोटर कोच से भड़की आग
जानकारी के मुताबिक आग ड्राइविंग मोटर कोच में लगी थी। जिस वक्त आग लगी उस समय तेज हवा भी चल रही थी जिस कारण से आग तेजी से फैलते हुए बगल वाली बोगी तक पहुंच गई थी। इंजन से उठती लपटें देख बगल वाली बोगी के यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन पुलिंग करने की कोशिश की लेकिन ट्रेन प्रीतम नगर स्टेशन पर आकर रुकी। बताया जा रहा है कि घटना के लगभग 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
सड़क मार्ग से रवाना हुए सैकड़ों यात्री
वर्तमान में रेल में काफी ट्रैफिक है। सारी ट्रेनें फुल चल रही हैं। ऐसी स्थिति में डेमू ट्रेन में भी काफी भीड़ थी लेकिन आगजनी की घटना के बाद रेल यात्री उतर कर सड़क मार्ग से रवाना हो गए।ट्रेन में सवार यात्री नीचे उतरकर प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन से पैदल ही 6 किलोमीटर दूर फोरलेन स्थित रत्नागिरी पहुंचे। जिन रेल यात्रियों के पास अधिक समान था, उन्हें बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
मामले की जांच की जा रही : रेलवे
अधिकारियों के अनुसार, आग किस कारण से लगी है फिलहाल अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है।रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि आज सुबह रतलाम-अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है। रेलवे डीआरएम भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
0000000000000000000000000

