सरकारी बंगला छोड़ा, मां संग रहेंगे
राहुल गांधी ने सरकारी आवास छोड़ा
हरिभूमि न्यूज : नई दिल्ली।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना सरकारी आवास 12 तुगलक लेन को शनिवार को पूरी तरह खाली कर दिया। यह बंगला उन्हें एक सांसद के रूप में आवंटित किया गया था। राहुल करीब दो दशक से इस घर में रह रहे थे। बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी ने कहा वे सच बोलने की कीमत चुका रहे हैं। राहुल गांधी बंगले की चाबियां लोकसभा सचिवालय को सौंप दीं। लोकसभा से अयोग्यता के बाद बंगला खाली करने के लिए 22 अप्रैल आखिरी तारीख थी।
लोगों का शुक्रिया अदा किया
राहुल गांधी ने अपना सरकारी आवास खाली करने के बाद बोला कि हिंदुस्तान के लोगों ने मुझे 19 साल तक इस घर में रहने का मौका दिया जिसके लिए शुक्रिया। उस घर को मुझसे छीन लिया गया। आजकल सच बोलने की भी कीमत चुकानी पड़ती है। मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं। ज्ञात हो राहुल केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र के सांसद रह चुके हैं।
राहुल का अब नया पता दस जनपथ
राहुल गांधी का अब नया पता 10 जनपथ रोड होगा। राहुल अब अपनी मां सोनिया गांधी के सरकारी आवास में रहेंगे। बता दें कि राहुल ने 14 अप्रैल को अपने कार्यालय और कुछ निजी सामान को बंगले से अपनी मां सोनिया गांधी के आधिकारिक आवास में शिफ्ट कर दिया था। आज सरकारी आवास पूरी तरह से खाली करने के बाद वे अपनी मां के साथ शिफ्ट हो गए।
थरूर बोले- यह नियमों के प्रति सम्मान
वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि राहुल गांधी का बंगला खाली करना एक उदाहरण था। थरूर ने ट्विटर पर लिखा अदालत ने उन्हें अपील करने के लिए 30 दिन का समय दिया और हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट अभी भी उनकी सदस्यता बहाल कर सकते थे लेकिन घर छोड़ने का उनका उदाहरण नियमों के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है।
वायनाड से सांसद थे राहुल गांधी
राहुल गांधी केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र के सांसद रह चुके हैं। सूरत कोर्ट ने 23 मार्च 2023 को उन्हें मानहानि मामले पर दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कोर्ट के फैसले को चुनौती दी लेकिन उनकी अपील को खारिज कर दिया गया था।
00000

