दहेज के लिए प्रताड़ना, एसडीएम के खिलाफ अपराध दर्ज

पद के अनुरूप दहेज नहीं देने पर कर रहा था प्रताड़ित

पद से हटाकर अपहरण का मामला दर्ज करने की मांग

बिलासपुर। कटघोरा एसडीएम के खिलाफ महिला थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित पत्नी ने एसडीएम पति पर पद के अनुरूप दहेज नहीं मिलने पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने पति को पद से हटाकर मामले की जांच व अपहरण का मामला दर्ज करने की मांग की है।

नागदौने कालोनी निवासी पीड़िता सुरभि पाटले की रिपोर्ट पर महिला थाना में पति कटघोरा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदूलकर सहित 8 लोगों के खिलाफ धारा 498 ए, 294, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। एफआईआर में बताया गया है कि उनके पति पद और प्रभाव का उपयोग कर मामले की जांच को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए पति को एसडीएम के पद से हटाकर जांच की जाए। श्रीमती पाटले ने कहा कि राज्य महिला आयोग, आईजी को भी उन्होंने ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि उनकी शादी 12 दिसंबर 2021 को कौशल प्रसाद तेंदूलकर से हुई थी। शादी के बाद दहेज में कम पैसा लाने की बात को लेकर उनके साथ मारपीट की जा रही थी। उन्होंने कहा कि कौशल प्रसाद तेंदूलकर के साथ उनका वैवाहिक जीवन बहुत ही कष्टप्रद रहा। शादी के बाद पति,सास व ननद लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे, और मायके से 2.50 लाख रुपए लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। मांग पूरी नहीं होने उन्हें मायके में छोड़ दिया गया था। परिजन ने कई बार समझाइश देने की कोशिश की किन्तु उसका असर नहीं हुआ।

ऐसा ताना भी मारा

पहले बच्चा नहीं होने पर ताना और बच्चा होने पर चरित्र पर शंका कर प्रताड़िया किया जा रहा था। गर्भावस्था के दौरान भी उनके साथ मारपीट की गई थी। गर्भावस्था के दौरान गर्दन पर चाकू रखकर हत्या का प्रयास भी किया गया।

जान से मारने की धमकी

पीड़ित पत्नी ने आराेप लगाया है कि सरकारी गाड़ी में बैठकर उनके पति घर आए और पीएसओ के माध्यम से बुलाकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर रायपुर ले गए। यहां नौ घंटे तक घुमाकर जान से मारने की धमकी दी थी। इस दौरान पति के ड्राइवर और पीएसओ भी साथ थे। प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होंने थाने में पति एवं उनके परिवार के लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कराई है। उन्होंने प्रशासन से पति को पद हटाकर जांच व उसके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करने की मांग की है।

00

प्रातिक्रिया दे