-विदेश मंत्री जयशंकर खुद कर रहे स्थिति की निगरानी
–
नई दिल्ली। भारत, सूडान में हिंसा की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है, खास तौर पर ऐसी स्थिति में जब वहां भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं। हिंसा प्रभावित सूडान में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत विभिन्न देशों के साथ निकटता से समन्वय कर रहा है। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि सूडान में क्वार्टेट देश अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की एक महत्वपूर्ण भूमिका है और हम उसी के अनुसार उनके साथ संपर्क कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्री जयशंकर खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के समकक्षों से बात की है। दोनों ने जयशंकर को मौजूदा हालात पर अपने व्यावहारिक समर्थन का आश्वासन दिया। वाशिंगटन डीसी में हमारे राजदूत और लंदन में उच्चायुक्त अपनी-अपनी मेजबान सरकारों के संपर्क में हैं।
सऊदी अरब के विदेश मंत्री से की बात
सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान और भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बुधवार को सूडान की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। इस दौरान सैन्य वृद्धि को रोकने और सूडान की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने वाले संरचना समझौते पर लौटने पर जोर दिया गया। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
- सियासी जंग भी जारी
सूडान में भारतीयों के फंसे होने के मुद्दे पर सियासी जंग जारी है। यहां कर्नाटक के 31 जनजातीय लोग फंसे हुए हैं। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने इस मुद्दे पर सरकार पर निष्क्रिय होने का आरोप लगाया है। इसके जवाब देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया है कि अभी राजनीति करने का वक्त नहीं है बल्कि भारतीयों को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस बीच खबर आई है कि भारतीयों को बचाने के लिए सऊदी अरब और यूएई ने मदद का आश्वासन दिया है।
0000

