(फोटो : सईदा 2)
मुंबई। पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल सईदा इम्तियाज की मौत हो गई है। उनकी टीम ने आधिकारिक तौर पर सईदा की मौत की दुखद जानकारी दी है। दिवंगत एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पेज शेयर किया गया है कि वह अपने कमरे में मृत पाई गईं। हालांकि मौत किन वजहों से हुई इसका खुलासा नहीं किया गया है और ना ही जगह के बारे में कुछ बताया गया है। सईदा की मौत से पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हैरान है। उनकी मौत पर किसी को यकीन नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं। सईदा ने पाकिस्तानी फिल्म ‘कप्तान: द मेकिंग ऑफ अ लीजेंड’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसमें उन्होंने दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ का किरदार किया।
00000

