रणजी सहित अन्य ट्रॉफी जीतने वाली टीमें हो जाएंगी मालामाल
सभी प्रतियोगिताओं के उपविजेताओं को भी पहले से अधिक पुरस्कार राशि दी जाएगी। रणजी टॉफी के उपविजेताओं को अब तीन करोड़ रुपये मिलेंगे वहीं सेमीफाइनल खेलने वाली दो टीमों को 50-50 लाख रुपये मिलेंगे। ही सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी की उपविजेता को 25 लाख रुपये मिलेंगे।
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने रविवार को घरेलू टूर्नामेंटों की इनामी राशि में बढोत्तरी करने की घोषणा की। इसके बाद रणजी ट्राफी विजेता को इस सत्र से पांच करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। रणजी ट्राफी विजेता को पुरस्कार के तौर पर अब तक दो करोड़ रुपये मिलते थे लेकिन नए ढांचे के अनुसार उन्हें पांच करोड़ रुपये मिलेंगे। उपविजेता और सेमीफाइनल हारने वालों को क्रमश: तीन करोड़ रुपये और एक-एक करोड़ रुपये मिलेंगे।
महिला विजेताओं को 50 लाख : जय शाह
बीसीसीआई के सेक्रेटरी ने ट्वीट करते हुए लिखा मुझे सभी घरेलू टूर्नामेंटों के लिए पुरस्कार राशि में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। अब रणजी विजेताओं को 5 करोड़ (2 करोड़ से), सीनियर महिला विजेताओं को 50 लाख (6 लाख से) मिलेंगे। हम घरेलू क्रिकेट में निवेश करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे जो कि भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है।
अन्य ट्रॉफियों के खिलाड़ियों को भी मिलेगी अधिक राशि
शाह ने कहा कि ईरानी कप के लिए नकद पुरस्कार भी दोगुना कर दिया गया है, जिसमें विजेता को 25 लाख रुपये के बजाय 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। अब उपविजेता टीम को 25 लाख रुपये मिलेंगे। दलीप ट्राफी और विजय हजारे ट्राफी में विजेता टीम को एक करोड़ रुपये और उपविजेता को 50 लाख रुपये। देवधर ट्राफी और सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के विजेताओं को 40 लाख और फाइनल में हारने वाली टीम को 20 लाख रुपये मिलेंगे।
महिला क्रिकेट टीम को भी मिला फायदा
देश में महिला क्रिकेट को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सीनियर महिला वनडे ट्राफी के विजेताओं को 50 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 25 लाख रुपये दिए जाएंगे। सीनियर महिला टी-20 ट्राफी की विजेता टीम को 40 लाख रुपये मिलेगे जो मौजूदा राशि से आठ गुणा अधिक है। इसमें फाइनल हारने वाली टीम को 20 लाख रुपये मिलेंगे।

