-बेटे ने गायब होने की पुलिस में की थी शिकायत
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय के गायब होने की अटकलों के बीच बड़ी खबर है। कहा जा रहा है कि रॉय राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि वह किसी मेडिकल चेकअप नहीं, बल्कि कुछ काम से दिल्ली पहुंचे हैं। उनके बेटे शुभ्रांशु ने कहा था कि सोमवार शाम से ही मुकुल से संपर्क नहीं हो पा रहा है। रॉय ने पत्रकारों से कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए हैं लेकिन उनका ‘कोई खास एजेंडा’ नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं कई वर्षों तक संसद सदस्य रहा हूं। क्या मैं दिल्ली नहीं आ सकता? पहले भी, मैं नियमित तौर पर दिल्ली आता रहता था।’ बहरहाल, रॉय ने अपने दिल्ली जाने की वजह नहीं बताई लेकिन पश्चिम बंगाल के राजनीतिक वर्ग में उनके अगले कदम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं वो दोबारा भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
शुभ्रांशु का दावा
पूर्व रेल मंत्री के बेटे सुभ्राग्शु रॉय ने यह कहते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके पिता का सोमवार देर शाम से ‘अता-पता नहीं’ है और वह ‘लापता’ हैं। कथित तौर पर रॉय पिता-पुत्र के बीच रविवार को बहस भी हो गई थी। इसके बाद वह गायब हो गए थे। पिता के मिलने की खबर पर शुभ्रांशु ने दावा किया है कि कुछ लोग पिता की तबीयत का फायदा उठाना चाहते हैं।
रॉय के करीबियों ने बताया
रॉय के करीबी सहयोगियों ने बताया था कि उन्हें सोमवार शाम को दिल्ली जाने वाली उड़ान में सवार होना था। उनके एक करीबी सहयोगी ने कहा, ‘अभी तक हमें यह पता है कि उन्हें रात करीब नौ बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं है।’ पत्नी कृष्णा के साल 2021 में निधन के बाद से ही मुकुल बिगड़े स्वास्थ्य का सामना कर रहे हैं। उन्हें फरवरी में अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। साल 2017 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था, लेकिन 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद वह टीएमसी में वापस आ गए थे।
000

