00 सोशल मीडिया में बटोरी थीं सुर्खियां
00 आईजी ने जिले मे चार्ज लेने के बाद की कार्रवाई
बिलासपुर। फिल्मी स्टाइल में टाटा सफारी का सनरूफ खोलकर वर्दी में ढोल ताशा के साथ विदाई लेने वाले टीआई स्वर्णकार को जिले में चार्ज लेने के बाद आईजी ने निलंबित कर दिया है। पिछले दिनों राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना के टीआई सुरेन्द्र स्वर्णकार का सिंगल आर्डर के जरिए बिलासपुर जिला तबादला किया गया था। टीआई स्वर्णकार के लिए टाटा सफारी 10, 20, 30 को गुलाब के फूलों से सजाया गया था। श्री स्वर्णकार वर्दी पहन में सनरूफ खोलकर नेताओं की तरह हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे और ढोल ताशा में पुलिसवाले नाचते हुए उन्हें विदाई दे रहे थे। टीआई स्वर्णकार की अनोखी विदाई को यादगार बनाने लोगों ने मोबाइल में वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। उक्त वीडियो पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया। बिलासपुर पहुंचने के बाद टीआई स्वर्णकार ने एसपी से मुलाकात कर जिले का चार्ज लिया। इधर आईजी बद्रीनारायण मीणा ने टीआई स्वर्णकार की विदाई को अनुशासनहीन पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया।
—
लाठी चलाकर सुर्खियों में रहे
पहले कोरोना काल में टीआई स्वर्णकार तारबाहर थाने में पदस्थ थे। लाॅकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप में लोगों की गाड़ी में पेट्रोल डालने पर श्री स्वर्णकार व एक प्रशिक्षु डीएसपी उपाध्याय ने जमकर लाठी चलाते हुए पेट्रोलकर्मी के साथ मारपीट की थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर स्वर्णकार को लाइन अटैच कर दिया गया था।
—
आईजी ने किया था लाइन अटैच
टीआई स्वर्णकार के सिविल लाइन थाने में पदस्थ होने के दौरान भी तत्कालीन आईजी रतनलाल डांगी थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने के रखरखाव व दस्तावेज का निरीक्षण करने के बाद आईजी श्री डांगी ने रखरखाव में लापरवाही बरतने पर लाइन अटैच कर दिया था।
—
निलंबित किया गया
पुलिस विभाग में रहकर विभाग के विपरीत जाकर अनुशासनहीनता करने पर नवपदस्थ टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार को निलंबित किया गया है।
–बद्री नारायण मीणा, आईजी
000000

