कैमरे में कैद हुए 3 घुसपैठिए, सेना ने 1 को मार गिराया

¬ बॉर्डर पर फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान!

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात आतंकी घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम की है। जम्मू संभाग के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर जवानों को आतंकी गतिविधि की भनक लगी। इस पर जवानों ने मोर्चा संभाला और बाड़ के पास दहशतगर्दों को चुनौती दी। इस दौरान सेना की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान जवानों ने दो आतंकियों को पकड़ने में सफलता पाई। इसमें से एक आतंकी घायल अवस्था में मिला, जबकि तलाशी अभियान में एक आतंकी की लाश मिली। पकड़े गए आतंकियों के पास से कोई हथियार नहीं मिला है। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पीओके के रहवासी

सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि तलाशी अभियान में अब तक लगभग 17 किलो नारकोटिक्स के चौदह पैकेट के साथ तीन बैग, पाकिस्तानी करेंसी और खाने-पीने का सामान बरामद किया गया है। जिन दो घुसपैठियों को जिंदा पकड़ा गया है, उन्होंने दावा किया है कि वे (तीनों) पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) के गांव चंजाल के मैदान मोहल्ला के रहने वाले हैं। बता दें, इसस पहले फरवरी महीने में सेना ने 15/16 फरवरी की रात को तंगधार सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था । घुसपैठ-रोधी ग्रिड में तैनात सैनिकों को नियंत्रण रेखा के पार तीन आतंकवादियों के बारे में भनक लगी थी। आतंकी एलओसी की बाड़ के पास आ रहे थे, तभी सैनिकों ने आतंकवादियों को ललकारा. इसके बाद भीषण गोलाबारी हुई थी, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आतंकी अपने तीसरे आतंकी साथी के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया

000

प्रातिक्रिया दे