इब्राहिम संग रिलेशनशिप पर बोलीं- प्यार का कोई पैमाना नहीं…

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने बॉलीवुड डेब्यू के पहले ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। पलक जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। पलक कभी अपने ग्लैमरस फोटोशूट तो कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर छाई रहती हैं। बीते काफी समय से पलक तिवारी का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जुड़ रहा है। एक इंटरव्यू में पलक ने कहा कि प्यार का कोई पैमाना या भविष्यवाणी नहीं की जा सकती कि कब और कहां और किससे प्यार होगा। इस समय मेरे लिए काम पहले है। पलक तिवारी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में हार्डी संधू के साथ म्यूजिक वीडियो ‘बिजली बिजली’ में नजर आई थी। वह जल्द ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगी। इसके अलावा पलक संजय दत्त के साथ ‘द वर्जिन ट्री’ में भी दिखेंगी। बातचीत के दौरान पलक तिवारी ने अपनी पर्सनल लाइफ और डेटिंग की खबरों पर बात की। पलक ने कहा, दो फिल्मों की शूटिंग ने मुझे लाइफ में काफी बिजी रखा है और मैं संतुष्ट हूं। पलक ने कहा, यही मेरा एकमात्र फोकस है और यह मेरे लिए बहुत ही अहम साल है। मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती क्योंकि यह मेरे पेशे का एक हिस्सा है। मैं इसके बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहूंगी। पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को अक्सर पार्टियों में साथ स्पॉट किया जाता है। एक बार पैपराजी द्वारा इब्राहिम संग पलक को स्पॉट किए जाने पर उन्होंने अपना चेहरा तक छुपा लिया था। इसी वजह से पलक और इब्राहिम को लेकर अफवाहें उड़ने लगीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान इब्राहिम अली खान संग अपने लिंकअप की खबरों पर रिएक्ट किया है।

0000000000000000000000

प्रातिक्रिया दे