खेल की कोई सीमा नहीं होती और क्रिकेट के लिए कोई बाउंड्री नहीं है। बांग्लादेश के पूर्व चंदपुर में रहने वाले मोहम्मद इब्राहिम ने इस कथन को सच कर दिखाया है। उन्होंने आईपीएल के मैच देखने के लिए भारत-बांग्लादेश की सीमा पार कर दी। वो भारत के अंदर भी पहुंच गए और भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। इस बीएसएफ के जवानों को इब्राहिम के बॉर्डर पार करने की वजह पता चली तो वो भी चौंक गए। इसके बाद इब्राहिम को उनके देश वापस भेज दिया गया। अब इब्राहिम चर्चा में बने हुए हैं। चारों तरफ क्रिकेट को लेकर उनके प्यार की चर्चा हो रही है।
इब्राहिम ने भारत के पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगनास के पास बॉर्डर पार किया था और भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। पूछताछ के दौरान इब्राहिम ने बताया कि वो क्रिकेट फैन हैं और आईपीएल के मैच देखने के लिए मुंबई जा रहे हैं। उन्होंने भारत का बॉर्डर पार करने के लिए एक दलाल को 5000 बांग्लादेशी टाका दिए थे। इसके बाद भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इब्राहिम को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया।
कम हुई है आईपीएल की रेटिंग
हाल ही जारी की गई टीआरपी रेटिंग में खुलासा हुआ है कि आईपीएल की रेटिंग कम हुई है और लोगों को मैच देखने में मजा नहीं आ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल की रेटिंग में 33 फीसदी और टीआरपी में 14 फीसदी की गिरावट हुई है। हालांकि, क्रिकेट के असली फैंस अभी भी मैच के दौरान टीवी से चिपके रहते हैं और हर मैच का मजा ले रहे हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा के कारण आईपीएल के युवा फैंस चाहकर भी मैच नहीं देख पा रहे हैं।
मुंबई और चेन्नई इस सीजन फ्लॉप
आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें इस साल फ्लॉप रही हैं। मुंबई और चेन्नई ने मिलकर आईपीएल में नौ खिताब जीते हैं। मुंबई पांच बार और चेन्नई चार बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है। हालांकि, यह सीजन दोनों टीमों के लिए बेहद खराब रहा है। चेन्नई की टीम पांच मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल कर पाई है। वहीं मुंबई इंडियंस लगातार छह मैच हारकर अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। इस सीजन दोनों नई टीमें गुजरात और लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन किया है।
आईपीएल देखने के लिए अवैध तरीके से भारत में घुसा बांग्लादेशी युवक, बीएसएफ ने वापस भेजा

