मुंबई। बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर शिरडी के साईं बाबा पर दिए गए उनके बयान को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत की गई है। शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के एक नेता ने पुलिस को इस बारे में लिखित शिकायती पत्र सौंपा है। युवा सेना के नेता राहुल नारायण कनाल ने 3 अप्रैल को बांद्रा पुलिस में यह शिकायत की और धीरेंद्र शास्त्री पर भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। शिवसेना (उद्धव गुट) नेता ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो का हवाला दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर में धीरेंद्र शास्त्री की ओर से हुए कथा आयोजन का है। कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति उनसे सांई बाबा को लेकर सवाल पूछता है। इसके जवाब में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर ने कहा कि हमारे धर्म के शंकराचार्य जी ने सांई को देवाताओं का स्थान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य की बात मानना प्रत्येक सनातनी का धर्म है, क्योंकि वे अपने धर्म के प्रधानमंत्री हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कोई भी संत, चाहे वो गोस्वामी तुलसीदास जी हों या फिर सूरदास जी हों… ये सभी लोग संत हैं, महापुरुष हैं, युगपुरुष हैं, कल्पपुरुष हैं लेकिन भगवान नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘सभी लोगों की अपनी-अपनी आस्था है। हम किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचा सकते हैं। हम इतना कह सकते हैं कि सांई बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं हो सकते।’
धीरेंद्र शास्त्री बोले- गीदड़ की खाल पहनकर कोई…
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, ‘आपने बताया कि हिंदू धर्म में पूजा होती है। वैदिक धर्म में पूजा होती है। ऐसा बोलना भी विवादित हो सकता है लेकिन यह कहना बहुत जरूरी लग रहा है। गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता है।’ उन्होंने कहा कि आप किसी भी प्रकार का आवरण पहना दो, वो अलग बात है। अगर हम शंकराचार्य का छत्र लगा लें, सिंहासन ले लें और यह कह दें कि यहां शंकराचार्य बैठे हैं… इससे क्या हम शंकराचार्य बन जाएंगे? नहीं, नहीं बन सकते हैं।
00

