नए संसद भवन को लेकर मोदी पर साधा निशाना… ‘निजी गर्व का प्रोजेक्ट, पैसे की बर्बादी’ : जयराम रमेश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन अचानक दौरा किए जाने तथा वहां एक घंटे से ज्यादा बिताया औऱ विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। पीएम मोदी के निरीक्षण के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने को दावा किया है दिल्ली में संसद भवन की नई इमारत ‘पैसे की बर्बादी है’ और बल्कि यह प्रधानमंत्री के ‘निजी गर्व का प्रोजेक्ट’ के सिवा और कुछ नहीं है।

ज्ञात हो कि इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के दोनों सदनों के लिए सुविधाओं का अवलोकन किया और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से बात की थी। बता दें कि कांग्रेस पार्टी के नेता संसद के नये भवन का निर्माण और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की घोषणा के समय से ही आलोचना करते रहे हैं।

तानाशाह की तरह विरासत छोड़ना चाहते

कांग्रेस नेता रमेश के मुताबिक पीएम मोदी उस हर ‘तानाशाह’ की तरह हैं जो इस संसद नये भवन के जरिए अपने पीछे आर्किटेक्चर की विरासत छोड़कर जाना चाहता है। जयराम ने ट्विटर पर लिखा, ‘निजी गर्व का यह पहला प्रोजेक्ट है। हर तानाशाह अपने पीछे ऑर्किटेक्चर की विरासत छोड़कर जाना चाहता है। पैसे की भारी बर्बादी।’

किसान सड़कों पर तब ये सेंट्रल विस्टा में : सुरजेवाला

इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर कहा था, ‘मिस्टर मोदी, इतिहास में यह भी दर्ज होगा कि जब 16 दिन से किसान सड़कों पर अपने हक के लिए लड़ रहे थे तब आप सेंट्रल विस्टा के नाम पर अपने लिए पैलेस बनवा रहे थे। लोकतंत्र में, सत्ता सनक को पूरा करने के लिए नहीं होती, यह जनसेवा और कल्याण के लिए होती है।

शिलान्यास समारोह का किया था बहिष्कार

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने नए संसद भवन के शिलान्यास समारोह का भी बहिष्कार किया था। तब उन्होंने कहा था कि संसद का यह भवन मोर्टार (चूना-गारा) या पत्थर के लिए नहीं होता, यह लोकतंत्र का खयाल करने और संविधान को अत्मसात करने के लिए होता है।

लोगों के मन उठ रहा सवाल

मोदी के नई सदन के वेल में पुराने सदन के मुकाबले बेहद कम जगह दिख रही है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि अब वेल में हंगामा और प्रदर्शन कैसे होगा। क्या सदन में तख्तियां लेकर वेल में पहुंचने की प्रथा खत्म हो जाएगी। जगह कम होने की सूरत में विपक्षी दल सरकार का विरोध वेल में जाकर कैसे कर पाएंगे।

00
सेंसेक्स में 1030 अंकों की बंपर तेजी, निवेशकों को 3.42 लाख करोड़ का लाभ

नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेतों और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे भारी वेटेज वाले शेयरों में खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 31 मार्च को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में जहां 1030 अंक की उछाल आई। वहीं निफ्टी 300 अंक बढ़कर 17,350 के पार पहुंच गया। बाजार में इस चौरतफा तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति एक दिन में करीब 3.42 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1,031.43 अंक या 1.78% की बढ़त के साथ 58,991.52 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी279.05 अंक या 1.63% की तेजी के साथ 17,359.75 के स्तर पर बंद हुआ।ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी रही और बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.96% और 1.35% की तेजी के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में सबसे अधिक उछाल आईटी, टेक, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, रियल्टी और टेलीकम्युनिकेशंस शेयरों में देखने को मिला।
000

प्रातिक्रिया दे