कर्नाटक चुनाव : सरकारी कार वापस लौटा चुके हैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री
बेंगलुरु। चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की कार को रोक लिया। मुख्यमंत्री बोम्मई उस समय चिक्कबल्लापुर जिले के एक मंदिर जा रहे थे। राज्य में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको देखते हुए कर्नाटक में अभी आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनाव आयोग के अधिकारियों के जरिए सीएम की कार तलाशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्रों के अनुसार बोम्मई एक निजी कार से घाटी सुब्रमण्य मंदिर जा रहे थे। उन्होंने बुधवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के दिन ही अपनी सरकारी कार वापस लौटा दी थी। सीएम के जारी बयान के मुताबिक उनकी कार को होसाहुद्या चौकी पर रोक गया था। जिसके बाद चुनाव आयोग की टीम ने कार की तलाशी ली। सूत्रों ने कहा कि गाड़ी में कुछ भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें आगे जाने की अनुमति दे दी।
येदियुरप्पा नहीं लड़ेंगे चुनाव
बता दें, दिग्गज भाजपा नेता व पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने साफ कर दिया कि इस बार वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। येदियुरप्पा ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए इसकी घोषणा की। एक प्रेसवार्ता में येदियुरप्पा ने कहा, मैंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। सीएम पद से भी इसलिए इस्तीफा दिया था, क्योंकि मैं पहले ही 80 साल की उम्र पार कर चुका हूं।
999
आम आदमी पार्टी ने जारी की 60 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए 60 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इससे पहले पार्टी ने 20 मार्च को 80 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। आप ने राज्य के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं। उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के वकील बृजेश कलप्पा चिकपेट से चुनाव लड़ेंगे। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) के पूर्व अधिकारी के मथाई (शांति नगर), बी.टी. नागन्ना (राजाजीनगर), मोहन दसारी (सी वी रमन नगर), शांतला दामले (महालक्ष्मी लेआउट से) और पद्मनाभनगर से अजय गौड़ा चुनाव लड़ेंगे।
00000000

