गुवाहाटी। विधानसभा सत्र के दौरान विधायक द्वारा पॉर्न क्लिप देखे जाने का एक और मामला सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक जादब लाल नाथ पर आरोप लगा है कि उन्होंने त्रिपुरा विधानसभा सत्र के दौरान अपने मोबाइल पर पॉर्न क्लिप देखी। इस सिलसिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, बागबासा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक के फोन पर सत्र के दौरान कथित तौर पर अडल्ट वीडियो चल रहा था, जिसे वे देख रहे थे। बता दें कि 2023 के चुनाव में जादब लाल नाथ ने सीपीएम की बिजिता नाथ को हरा दिया था। उन्होंने 1400 से अधिक वोटों से हराया था। हालांकि, किसी भी विधायक द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान पॉर्न क्लिप देखने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कुछ विधायक सत्र के दौरान अडल्ट वीडियो देखते हुए पकड़े जा चुके हैं।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                