कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 124 उम्मीदवारों की लिस्ट

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 124 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम सिद्धारमैया वरुणा सीट से चुनाव लड़ेंगे और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक का भी नाम है। वह चितापुर से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा एमबी पाटिल को बाबलेश्वर, दिनेश गुंडुराव को गांधीनगर, बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल एमएलसी पुत्तन्ना को राजाजीनगर और पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा को देवनहल्ली से कांग्रेस का टिकट मिला है। इसके अलावा, मंगलोर से यूटी अब्दुल खादर अली फरीद, श्रृंगेरी से टीडी राजगौड़ा, शिवाजी नगर से रिजवान इरशद, विजय नगर से एम कृष्णम्प्पा और बेल्लारी आरक्षित सीट से बी नागेंद्र को टिकट दिया गया है। वहीं निर्वाचन आयोग कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने में चुनाव का ऐलान कर सकता है। इसी महीने 9 मार्च को आयोग की एक टीम ने राज्य का दौरा किया था. कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 को खत्म हो रहा है।

पिछले चुनाव में किसी को नहीं मिला था बहुमत

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटें जीती थीं, लेकिन बहुत के लिए 113 सीटों की जरूरत होती है। ऐसे में बहुमत के लिए बीजेपी के पास 9 सीटें कम रह गई थीं. वहीं कांग्रेस को 80 व जेडीएस को 37 सीटें मिली थीं.

0000

प्रातिक्रिया दे