लुधियाना की सड़कों पर घूमता रहा अमृतपाल, बस से हरियाणा में घुसा

–सामने आया नया सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

–जैकेट पहनी और आंखों पर चश्मा लगा रखा था अमृतपाल

इंट्रो

वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश फिलहाल पुलिस की ओर से जारी है। इसी बीच एक और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह लुधियाना और पटियाला की बताई जा रही है। बताया जा रहा है अमृतपाल करीब 50 मिनट तक लुधियाना की सड़कों पर घूमता रहा।

नई दिल्ली। पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करने से पहले अमृतपाल सिंह 18 मार्च की रात को करीब 50 मिनट तक लुधियाना की सड़कों पर घूमता रहा। सीसीटीवी फुटेज की जांच में उसे इधर-उधर जाते देखा जा सकता है। वहीं, पुलिस ने उन दो ऑटो चालकों से भी पूछताछ की है, जिसके ऑटो में बैठ कर अमृतपाल शेरपुर तक पहुंचा था। पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू बताया कि ऑटो चालकों ने अमृतपाल और पपलप्रीत को सवारी के तौर पर ही बैठाया था। वह अमृतपाल को नहीं पहचान सके। पूछताछ के बाद दोनों ऑटो चालकों को भेज दिया गया है। हार्डीज वर्ल्ड से उसे ऑटो में बैठा जालंधर बाईपास और उसके आगे उसे शेरपुर चौक तक छोड़ने वाले ऑटो चालकों ने बताया कि उनके ऑटो में दो लोग बैठे थे, लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि वह अमृतपाल और उसका साथी हैं। उन्होंने किराया लेकर उन्हें बताई जगह तक छोड़ दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, अमृतपाल सिंह नौ बजकर बीस मिनट से लेकर दस बजकर दस मिनट तक लुधियाना में रहा। उसने पहला हार्डीज वर्ल्ड से लिया और जालंधर बाईपास पहुंचा। इसमें उसे बीस मिनट लगे। इसके बाद दूसरा ऑटो लेकर वह शेरपुर तक पहुंचा। इसमें उसे तीस मिनट के करीब का समय लगा।

बस से हरियाणा में हुआ दाखिल

अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए पूरे पंजाब में नाके लगा गए थे। पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई और वह बस के जरिए हरियाणा में दाखिल हो गया। फिलहाल वह कहां है, इसका सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है।

नेपाल भागने की आशंका, अलर्ट

उधर, खलिस्तान समर्थक अमृतपाल के नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा महराजगंज के सोनौली पर अमृतपाल और पपलप्रीत के पोस्टर लगे हैं। पंजाब से फरार चल रहे वारिस पंजाब दे के अमृतपाल सिंह की तलाश में भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। सोनौली बॉर्डर पर अमृतपाल और पपलप्रीत के पोस्टर लगाए गए हैं। सशस्त्र सीमा बल और पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। भारत से नेपाल आने-जाने वाले वाहनों और यात्रियों की सघन जांच की जा रही है। वहीं, होटलों, बस पार्क और सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस की पैनी नजर है।

पटियाला में भी रुका था अमृतपाल

एक सीसीटीवी वीडियो 19 मार्च की बताई जा रही है।अमृतपाल सरहंद रोड पर पड़ती एक कालोनी में एक व्यक्ति के घर कुछ घंटे के लिए ठहरा था, जो इस समय विदेश में है। उसकी गैरहाजिरी में यहां उसकी एक महिला रिश्तेदार रह रही है। जिससे अमृतपाल ने उसकी स्कूटी ली और इसी पर वह हरियाणा के शाहाबाद पपलप्रीत सिंह की जानकार महिला बलजीत कौर के घर गया था। हालांकि एसपी (इनवेस्टीगेशन) हरवीर सिंह अटवाल का कहना है कि उन्हें दोपहर करीब साढ़े 12 बजे इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली है और पुलिस फिलहाल इसकी जानकारी कर रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

दिल्ली में नजर आने का भी दावा

शनिवार सुबह पंजाब पुलिस की कुछ टीमें दिल्ली पहुंचीं। आईएसबीटी कश्मीरी गेट में पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, जिसे अभी वायरल नहीं किया जा रहा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन फुटेज में अमृतपाल सिंह साधु के भेष में नजर आया है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन दिल्ली में शुरू किया है। अभी और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

कनाडा पंजाब की स्थिति पर नजर रख रहा : मेलानी जॉली

टोरंटो। अलगाववादी अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने कहा है कि उनका देश पंजाब के घटनाक्रम पर काफी करीब से नज़र रख रहा है। समुदाय की चिंताओं को दूर करना जारी रखेगा। जॉली हाउस ऑफ कॉमंस में भारतीय-कनाडाई सांसद इकविंदर एस. गहीर के एक सवाल का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा, हम पंजाब के घटनाक्रम से अवगत हैं और हम बारीकी से इस पर नजर रख रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि बेहतर स्थिति बहाल होगी। जॉली ने कहा, कनाडाई लोग यह सुनिश्चित करने के लिए हमेशा कनाडा सरकार पर भरोसा कर सकते हैं कि हम समुदाय के कई सदस्यों की चिंताओं को दूर करना जारी रखेंगे। गहीर ने कहा था कि उन्होंने पंजाब में बड़े पैमाने पर इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के बारे में सुना है।

00

प्रातिक्रिया दे