सैटेलाइट चैनलों पर हिंदी धारावाहिकों का इतिहास अब दशकों पुराना हो चला है लेकिन भारतीय टेलीविजन के जिन धारावाहिकों ने घरों के टेलीविजन सेट्स पर से पुरुषों का कब्जा हटाकर इनके रिमोट हमेशा हमेशा के लिए महिलाओं के हाथों में थमा दिए, उनमें से एक धारावाहिक है, ‘कहानी घर घर की’ जिसमें पार्वती के किरदार में अभिनेत्री साक्षी तंवर ने लोकप्रियता के सातों आसमान नाप लिए थे। साक्षी तंवर पिछली बार टेलीविजन पर अभिनेता राम कपूर के साथ जिस धारावाहिक ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में दिखी थीं, उसी के दूसरे सीजन में उनकी वापसी फिर से होने जा रही है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, और उनके आने से इस धारावाहिक के दूसरे सीजन मे क्या खेल होने वाले हैं…
पार्वती का प्रताप
साक्षी तंवर को चाहने वाले आज भी करोड़ों में हैं। लेकिन, जिस एक पूरी पीढ़ी ने साक्षी तंवर के लोकप्रिय किरदार पार्वती के साथ जीवन के बीते दो दशक बिताए हैं, उनको उनके पहले लोकप्रिय धारावाहिक ‘कहानी घर घर की’ का ये टाइटल सॉन्ग भुलाए नहीं भूलता…
रिश्तों की पूजा जहां हो,
आदर बड़ों का जहां हो,
भीगे जो ममता का आंचल,
आंसू बने गंगा जल,
हंसना हंसाना है, रोना रुलाना है,
खोना है, पाना है, फिर मुस्कुराना है,
कहानी हर घर की, कहानी घर घर की !

